21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइएजी फैक्टरी खुलने की कवायद शुरू

आइएजी फैक्टरी खुलने की कवायद शुरूफैक्टरी के टू-टीएफ प्लांट में पूजा की गयी 23बीएचयू-9-पूजा में शामिल अधिकारी व अन्य.भदानीनगर. बंद आइएजी फैक्टरी को फिर से खोलने की कवायद शुरू कर दी गयी है. इसके लेकर विजयदशमी के अवसर पर फैक्टरी के टू-टीएफ प्लांट में पूजा की गयी. पूजा में बतौर यजमान निदेशक नकुलानंद चंपाती ने […]

आइएजी फैक्टरी खुलने की कवायद शुरूफैक्टरी के टू-टीएफ प्लांट में पूजा की गयी 23बीएचयू-9-पूजा में शामिल अधिकारी व अन्य.भदानीनगर. बंद आइएजी फैक्टरी को फिर से खोलने की कवायद शुरू कर दी गयी है. इसके लेकर विजयदशमी के अवसर पर फैक्टरी के टू-टीएफ प्लांट में पूजा की गयी. पूजा में बतौर यजमान निदेशक नकुलानंद चंपाती ने भाग लिया. मौके पर जीएम पीके हरिकृष्णन, लक्ष्मी फ्लॉट गलास के फाइनेंस मैनेजर हरिओम सक्सेना, एकाउंट अफसर एसके बोस, आरके पारीक, विनय सिन्हा, अजय सिंह, मनोज कुमार आदि उपस्थित थे.फरवरी से शुरू हो सकता है उत्पादन शुरू : शीशा निर्माण के लिए फैक्टरी में मौजूद साइड पोर्ट फर्नेस (715 टन) में जमे शीशे को तोड़ते हुए मोडिफिकेशन कर एंड फायर्ड फर्नेस तैयार किया जायेगा. 23 अक्तूबर से फर्नेस से जमे शीशे को हटाने का काम शुरू कर दिया जायेगा. 15-20 दिनों के बाद शीशा हटाने के बाद नया फर्नेस स्थापित किया जायेगा. इस कार्य के लिए सिलिका ईंट का ऑर्डर ओसीएल कंपनी (ओडि़शा) को दिया जा चुका है. नये फर्नेस को तैयार करने को लेकर एक्सपर्ट पूर्व में फैक्टरी पहुंच कर बारीकी से मुआयना कर चुके हैं. नवंबर माह के प्रथम सप्ताह में एक्सपर्ट पुन: फैक्टरी पहुंचेंगे. संभावना जतायी जा रही है कि तीन महीन के बाद टू-टीएफ प्लांट से शीशा उत्पादन का काम शुरू कर दिया जायेगा.फर्नेस की रिपेयरिंग शुरू : फर्नेस के टू-टीएफ में प्लांट में हुए पूजा के बाद फर्नेस में जमे शीशे को तोड़ने का काम शुरू कर दिया गया है. शीशा निकालने के बाद फर्नेस का छोटा रूप देते हुए एंड फायर्ड फर्नेस तैयार किया जायेगा. खुशी भी, आशंका भी : फैक्टरी के टू-टीएफ प्लांट में पूजा के बाद मजदूरों में हर्ष का माहौल है. लेकिन इस बात को लेकर वे सशंकित भी हैं कि कहीं बंद फैक्टरी खुल कर पूर्व की तरह फिर से न बंद हो जाये. पूजा के मौके पर यूनियन के हरिशंकर दुबे, प्रभुनारायण ठाकुर, सुधीर वर्मा, प्रभुलाल महतो, देवानंद महतो, एसके विद्यार्थी, जोगा सिंह, बासुकीनाथ ओझा, चुनमुन, रोहित महतो, बैजनाथ राय, सूरज नाथ, पारस नाथ आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें