सयाल में आतिशबाजी के बीच रावण दहन 23बीएचयू-15-रावण दहन करते पूर्व सांसद.23बीएचयू-16-रावण दहन देखने जुटे लोग.23बीएचयू-17-जलता रावण व कुंभकरण का पुतला.23बीएचयू-18-प्रतिमा का विसर्जन करने जाते लोग.50 हजार से अधिक लोग जुटे, घंटों हुई आतिशबाजी.उरीमारी. सयाल सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति द्वारा हिलव्यू स्टेडियम सयाल में रावण व कुंभकरण का पुतला दहन सहित शानदार आतिशबाजी को देखने के लिए लगभग 50 हजार लोग जुटे. बड़कागांव प्रखंड समेत पतरातू प्रखंड के विभिन्न गांवों व कोलियरियों से आतिशबाजी व पुतला दहन कार्यक्रम को देखने के लिए लोग दोपहर बाद से ही सयाल पहुंचने लगे थे. दो घंटे से अधिक समय तक यहां शानदार आतिशबाजी हुई. आयोजन समिति द्वारा सिर्फ आतिशबाजी पर डेढ़ लाख रुपये खर्च किये गये थे. यहां पर पूर्व सांसद रमेंद्र कुमार व सयाल पीओ उमाशंकर सिंह ने पुतला जलाया. मौके पर सचिव एके झा, अजय विश्वकर्मा, विंध्याचल बेदिया, जेपीएन सिन्हा, विनोद मिश्रा, आरके कुमार, धनंजय सिंह, पार्षद अर्चना, मुखिया सुभाष रजक, दिलीप प्रसाद, संजय शर्मा, अर्जुन सिंह, सुबोध कुमार, सतीश सिन्हा, शिवपूजन सिंह, प्रमोद शर्मा, श्रीकांत बेहरा, कुंदन, देव कुमार, देवकांत शर्मा, राकेश प्रसाद, रोहित, मोतीलाल सिंह आदि उपस्थित थे. इधर, शुक्रवार को सयाल, उरीमारी, टिपला रेलवे साइडिंग के प्रतिमाओं का विसर्जन स्थानीय दामोदर नदी में गाजे-बाजे के बीच किया गया. इधर, उरीमारी के हेसाबेड़ा स्थित फुटबॉल मैदान में रावण व कुंभकरण के पुतले का दहन मुखिया दिलीप कुमार यादव ने किया. मौके पर पंसस कानू मरांडी, सचिव अर्जुन प्रजापति, मोहन मांझी, चरका करमाली, महादेव बेसरा, शनिचर मांझी, मोतीलाल मांझी, रोतिन दत्ता आदि उपस्थित थे. इधर, बड़कागांव की विधायक निर्मला देवी ने टिपला स्थित दुर्गा पूजा पंडाल पहुंच कर पूजा की. मौके पर संतोष साव, राखी देवी, शक्ति साव, अरुण साव, उत्तम कुमार, प्रदीप साव, हीरामन साव आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
सयाल में आतिशबाजी के बीच रावण दहन
सयाल में आतिशबाजी के बीच रावण दहन 23बीएचयू-15-रावण दहन करते पूर्व सांसद.23बीएचयू-16-रावण दहन देखने जुटे लोग.23बीएचयू-17-जलता रावण व कुंभकरण का पुतला.23बीएचयू-18-प्रतिमा का विसर्जन करने जाते लोग.50 हजार से अधिक लोग जुटे, घंटों हुई आतिशबाजी.उरीमारी. सयाल सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति द्वारा हिलव्यू स्टेडियम सयाल में रावण व कुंभकरण का पुतला दहन सहित शानदार आतिशबाजी को देखने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement