Advertisement
या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रुपेण संस्थिता…
रामगढ़. रामगढ़ शहर व इसके निकटवर्ती क्षेत्रोें में मंगलवार को माता दुर्गा की पूजा अर्चना की गयी. मंगलवार को महासप्तमी की पूजा हुई. मंगलवार दिन के नौ बजे से अष्टमी की तिथि प्रवेश कर गयी है. अष्टमी तिथि बुधवार को दिन के नौ बजे तक रहेगी. दिन के नौ बजे से नवमी तिथि प्रवेश करेगी. […]
रामगढ़. रामगढ़ शहर व इसके निकटवर्ती क्षेत्रोें में मंगलवार को माता दुर्गा की पूजा अर्चना की गयी. मंगलवार को महासप्तमी की पूजा हुई. मंगलवार दिन के नौ बजे से अष्टमी की तिथि प्रवेश कर गयी है. अष्टमी तिथि बुधवार को दिन के नौ बजे तक रहेगी. दिन के नौ बजे से नवमी तिथि प्रवेश करेगी. संधि पूजा व संधि बली 21 अक्तूबर को दिन के 8.35 बजे होगी. मंगलवार शाम से ही माता के दशर्न के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.
सुभाष चौक स्थित पंडाल में धार्मिक कथा पर आयोजित स्वचालित खेल देखने के लिए विशेष भीड़ रही. सुभाष चौक, बिजुलिया, पतरातू बस्ती, प्राचीन दुर्गा मंडप चट्टी बाजार, थाना चौक, विकास नगर, मिलोनी क्लब, नयीसराय के केंद्रीय चिकित्सालय कॉलोनी, रांची रोड बाजार, इफिको मैदान, रांची रोड स्टेशन पर बनाये गये पूजा पंडाल को देखने व स्थापित प्रतिमाओं के दर्शन के लिए देर रात तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. सभी पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाये गये थे. सुभाष चौक पर होनेवाली भीड़ को देखते हुए चौक पर वाच टावर बनाया गया है.
संगीत सुनने से तनाव दूर होता है : मंत्री
गोला. गोला स्वर्ण वणिक दुर्गा मंदिर में बाउल संगीत कार्यक्रम का उदघाटन पेयजल व स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने किया. उन्होंने कहा कि संगीत सुनने से तनाव दूर होता है. कलाकार छाया रानी, ज्योत्सना, सीमा कुमारी, रवि पॉल ने कई गीत प्रस्तुत किये. मौके पर बाप्पी पोद्दार, पिंटू चंद्र पोद्दार, गोउर पोद्दार, अजीत कुमार, सुशील पोद्दार, पंचम पोद्दार, बसंत पोद्दार, चितरंजन पोद्दार आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement