हेसागढ़ा ने तिलैया को पराजित कियाफोटो 20गिद्दी6-पुरस्कार लेते खिलाड़ी गिद्दी(हजारीबाग).हेसागढ़ा ने तिलैया (सांडी) को पराजित कर ग्रामीण फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच जीत लिया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार श्री हांसदा व मैन ऑफ द सीरीज सहदेव कुमार को दिया गया. प्रतियोगिता का फाइनल मैच एनवाइइसी के तत्वावधान में बुंडू फुटबॉल मैदान में हेसागढ़ा बनमा तिलैया के बीच खेला गया. हेसागढ़ा के खिलाड़ी श्री हांसदा ने पहले ही हॉफ में गोल कर अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया, लेकिन निर्धारित समय तक तिलैया की टीम कोई गोल नहीं कर पायी. मुख्य अतिथि उपमुखिया ओमप्रकाश मांझी, अघनू राम मांझी, रामकिशुन मांझी, मोतिलाल मरांडी व इंद्रदेव ने विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कार दिया. प्रतियोगिता को सफल बनाने में छोटेलाल, राजेश मरांडी, विनोद, सहदेव, नरेश, मनोज बेसरा, सत्येंद्र बेसरा, समीर मुर्मू, सुनील हांसदा, विकास, रवि बेसरा, संतोष बेसरा, अरुण मरांडी, महावीर, शिबू, सुनील आदि का योगदान रहा.
लेटेस्ट वीडियो
हेसागढ़ा ने तिलैया को पराजित किया
हेसागढ़ा ने तिलैया को पराजित कियाफोटो 20गिद्दी6-पुरस्कार लेते खिलाड़ी गिद्दी(हजारीबाग).हेसागढ़ा ने तिलैया (सांडी) को पराजित कर ग्रामीण फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच जीत लिया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार श्री हांसदा व मैन ऑफ द सीरीज सहदेव कुमार को दिया गया. प्रतियोगिता का फाइनल मैच एनवाइइसी के तत्वावधान में बुंडू फुटबॉल मैदान में हेसागढ़ा […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
