21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उरीमारी में पंडाल का उदघाटन, उमड़े श्रद्धालु

उरीमारी में पंडाल का उदघाटन, उमड़े श्रद्धालु फोटो फाइल उरीमारी 001 उदघाटन करते अतिथि, 003 में उरीमारी में बनाया गया पूजा पंडाल.4.5 लाख की लागत से असम का मंदिर का प्रारूप बनाया गया है.उरीमारी. बरका-सयाल प्रक्षेत्र की उरीमारी व बिरसा परियोजना के संयुक्त पूजा पंडाल का उदघाटन मंगलवार को बरका-सयाल क्षेत्र के जीएम प्रकाश चंदा, […]

उरीमारी में पंडाल का उदघाटन, उमड़े श्रद्धालु फोटो फाइल उरीमारी 001 उदघाटन करते अतिथि, 003 में उरीमारी में बनाया गया पूजा पंडाल.4.5 लाख की लागत से असम का मंदिर का प्रारूप बनाया गया है.उरीमारी. बरका-सयाल प्रक्षेत्र की उरीमारी व बिरसा परियोजना के संयुक्त पूजा पंडाल का उदघाटन मंगलवार को बरका-सयाल क्षेत्र के जीएम प्रकाश चंदा, पूर्व सांसद रमेंद्र कुमार, उरीमारी मुखिया दिलीप यादव ने किया. 4.5 लाख की लागत से पंडाल का निर्माण किया गया है. असम के मंदिर का प्रारूप बनाया गया है. हेसाबेड़ा में बने इस पंडाल को देखने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. आयोजन समिति द्वारा ऑरकेस्ट्रा का भी आयोजन किया गया है. दशमी के दिन रावण दहन भी किया जायेगा. मौके पर पीओ बीबी मिश्रा, वीएसपी सिन्हा, सैयद विलायतुल्लाह, पंसस कानू मरांडी, विंध्याचल बेदिया, अर्जुन प्रजापति, रोतिन दत्ता, मोहन मांझी, सीताराम किस्कू, दिलीप कुमार, महावीर प्रसाद, रामाशंकर शाही, राम रतन राम, शनिचर मांझी, मोतीलाल मांझी, डॉ जीआर भगत, जतरू बेसरा, जयपाल टुडू, सअनि लाल बहादुर सिंह आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें