31बीएचयू-10-बैठक में जुटे ग्रामीण. नव युवक विस्थापित समिति की बैठकउरीमारी. नवयुवक विस्थापित रैयत समिति, पोटंगा पंचायत की बैठक रविवार को शिव मंदिर प्रांगण में मनोज मुंडा की अध्यक्षता में हुई. संचालन गणेश गंझू ने किया. बैठक में न्यू बिरसा परियोजना रोड सेल संचालन समिति पर चर्चा की गयी. कहा गया कि चार जून को विस्तारित कमेटी का गठन किया जायेगा. कमेटी विस्तारीकरण के साथ महिला कमेटी का भी गठन किया जायेगा. वक्ताओं ने कहा कि न्यू बिरसा रोड सेल में विस्थापित, प्रभावित गांवों के साथ-साथ गरसुल्ला, उरीमारी पंचायत समेत पोटंगा पंचायत के अन्य गांवों को भी प्राथमिकता के आधार पर हिस्सेदारी दी जायेगी. सभी को रोजगार से जोड़ना जरूरी है. बैठक में दसई मांझी, चंद्रदेव मुंडा, मंटू मरांडी, राज कपुर सोरन, जूरा सोरेन, मनोज प्रजापति, राजू सोरेन, कमलेश सोरेन, विजय टुडू, महादेव सोरेन, राजू सोरेन, जयपाल सोरेन, मनोज सोरेन, तालो सोरेन, रवि सोरेन, अजय सोरेन, अजीत गंझू, अनुज मुंडा, मंगरा गंझू, दुर्गा बेसरा, जग्गू मुंडा, चमन मुंडा, राजेंद्र मुंडा, गुदन गंझू, गणेश साव, धनेश्वर सिंह, पिंटू साव, रतन लाल मुंडा, अजीत मरांडी, राहुल मांझी, जगेश्वर मुंडा, बंधु गंझू, छोटेलाल मरांडी, पांडू पाहन, कौलेश्वर मुंडा, श्रीनाथ मुंडा, मालती देवी, मीना देवी, सीता देवी, एतवरिया देवी, मुनिया देवी, मंगरी देवी, सावित्री देवी, बीतनी देवी, रिंकी देवी, शांति देवी, पिंकी देवी, बुधनी देवी, गणिता देवी, लक्ष्मी देवी, नैना देवी, रूपन देवी आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
महिला समिति गठन करने का निर्णय
31बीएचयू-10-बैठक में जुटे ग्रामीण. नव युवक विस्थापित समिति की बैठकउरीमारी. नवयुवक विस्थापित रैयत समिति, पोटंगा पंचायत की बैठक रविवार को शिव मंदिर प्रांगण में मनोज मुंडा की अध्यक्षता में हुई. संचालन गणेश गंझू ने किया. बैठक में न्यू बिरसा परियोजना रोड सेल संचालन समिति पर चर्चा की गयी. कहा गया कि चार जून को विस्तारित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement