29 गिद्दी 4-महाप्रबंधक एके सिंह व अन्य अधिकारीनये महाप्रबंधक ने दिया योगदानगिद्दी (हजारीबाग). अरगडा क्षेत्र के नये महाप्रबंधक एके सिंह ने शुक्रवार को अपना योगदान दिया. मौके पर उन्होंने पत्रकारों से कहा कि सीसीएल कंपनी अरगडा काजू बागान में नयी माइंस खोलने के लिए प्रयासरत है. कागजी प्रक्रिया अंतिम चरण में है. यह माइंस चालू होती है, तो अरगडा क्षेत्र का भविष्य उज्जवल हो जायेगा. यहां पर प्रचुर मात्रा में कोयला है. नयी खदान खुलने से इस इलाके में लोगों को रोजगार का अवसर मिलेगा. उन्होंने कहा कि अरगडा काजू बागान के अलावा रिकवा-चानो में भी सीसीएल खदान खोलने की योजना बना रही है. श्री सिंह ने कहा कि अरगडा क्षेत्र इस चालू वर्ष में लक्ष्य से अधिक कोयला उत्पादन करेगा. इसके लिए योजना बना ली गयी है. उत्पादन लक्ष्य हासिल करने में अरगडा क्षेत्र के कर्मी व अधिकारी अपनी पूरी क्षमता लगा देंगे. उन्होंने कहा कि अरगडा क्षेत्र की तमाम स्थितियों से अवगत हैं. मजदूर नेताओं से भी हमें सहयोग मिलेगा. ऐसी प्रबल संभावना है. मजदूरों की समस्याओं को दूर करेंगे. मौके पर निवर्तमान अरगडा महाप्रबंधक एसबी मराठे, गिद्दी सी पीओ उमेश शर्मा, आर ओझा सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
लक्ष्य से अधिक कोयला उत्पादन करेगा अरगडा क्षेत्र : एके सिंह
29 गिद्दी 4-महाप्रबंधक एके सिंह व अन्य अधिकारीनये महाप्रबंधक ने दिया योगदानगिद्दी (हजारीबाग). अरगडा क्षेत्र के नये महाप्रबंधक एके सिंह ने शुक्रवार को अपना योगदान दिया. मौके पर उन्होंने पत्रकारों से कहा कि सीसीएल कंपनी अरगडा काजू बागान में नयी माइंस खोलने के लिए प्रयासरत है. कागजी प्रक्रिया अंतिम चरण में है. यह माइंस चालू […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement