10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उरीमारी को मिली 1.33 करोड़ की मशीन

29बीएचयू-4-मशीन का उदघाटन करते महाप्रबंधक.6.67 क्यूबिक मीटर है क्षमता.उरीमारी. बरका-सयाल क्षेत्र की उरीमारी खुली खदान परियोजना को नयी शॉवेल मशीन (बैकहो) दी गयी है. एलएंडटी कंपनी की 1.33 करोड़ लागत की इस बैकहो मशीन का उदघाटन बरका-सयाल के महाप्रबंधक प्रकाश चंदा ने शुक्रवार को पोटंगा में किया. मौके पर महाप्रबंधक ने कहा कि उरीमारी परियोजना […]

29बीएचयू-4-मशीन का उदघाटन करते महाप्रबंधक.6.67 क्यूबिक मीटर है क्षमता.उरीमारी. बरका-सयाल क्षेत्र की उरीमारी खुली खदान परियोजना को नयी शॉवेल मशीन (बैकहो) दी गयी है. एलएंडटी कंपनी की 1.33 करोड़ लागत की इस बैकहो मशीन का उदघाटन बरका-सयाल के महाप्रबंधक प्रकाश चंदा ने शुक्रवार को पोटंगा में किया. मौके पर महाप्रबंधक ने कहा कि उरीमारी परियोजना को चालू वित्तीय वर्ष में कई मशीनें मिल चुकी हैं. उन्होंने टीम वर्क के तहत उत्पादन लक्ष्य प्राप्ति में अभी से ही जुट जाने का आह्वान किया. पीओ जेएन गुप्ता ने कहा कि उत्पादन व डिस्पैच में परियोजना बेहतर प्रदर्शन करेगा. इस मशीन की कार्य क्षमता 6.67 क्यूबिक मीटर है. एसी केबिन वाली इस मशीन में सभी तरह की अत्याधुनिक सुरक्षा संसाधन मौजूद हैं. मौके पर कोलियरी मैनेजर आनंद प्रकाश, एसके सिंह, सतीश कुमार, वीके विमल, एके सिंह, आरएस राय, बीएन प्रसाद, संजय कुमार, सतीश मिश्रा, राजेश कुमार, नींबू महतो, विनोद, जे प्रकाश, प्रकाश टोप्पो, रहमान, सुरेश, ऑपरेटर जागो मांझी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें