हरिहरगंज. थाना क्षेत्र के बिहार सीमा से सटे जगदीशपुर गांव में सोमवार की रात्रि प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के नक्सलियों ने जम कर उत्पात मचाया. नक्सलियों ने सड़क निर्माण कर रही कंपनी के कैंप पर धावा बोल कर निर्माण कार्य में लगी एक पोकलेन मशीन व दो हाइवा को आग के हवाले कर दिया. तीन कर्मियों की पिटाई की गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद नक्सलियों ने माओवादी जिंदाबाद, पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए जंगल की ओर चले गये. सूचना मिलते के बाद रात्रि में छतरपुर एसडीपीओ अवध प्रसाद यादव, हरिहरगंज पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी चंदन कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पहुंच कर जायजा लिया. संभावित स्थानों पर छापामारी अभियान चलाया गया. मंगलवार को अभियान एसपी राकेश कुमार सिंह घटनास्थल पर आकर छानबीन की. मालूम हो कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत मनीषा कंस्ट्रक्शन द्वारा तेंदुआ से जगदीशपुर होते हुए फुलवरिया तक करीब साढ़े नौ किलोमीटर सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. जगदीशपुर न्यू उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय के समीप कंस्ट्रक्शन कंपनी का कैंप स्थित है. ग्रामीणों के अनुसार सोमवार की रात 7-8 की संख्या में वर्दीधारी माओवादी नक्सलियों का एक दस्ता हथियार से लैस होकर जगदीशपुर कैंप पहुंचा. साथ ही मौजूद ग्रामीणों का मोबाइल स्विच ऑफ कर कुछ दूर ले जाकर खड़ा कर दिया. जबकि पोकलेन चालक रामअवतार यादव, हाइवा चालक वीरेंद्र यादव, कइलू यादव व सह चालक मनोज यादव को कब्जे में लेकर मोबाइल छीन कर लाठी से पिटाई की. बाद में कैंप पर खड़े हाइवा बीआर 02 जीसी 7661, बीआर 02 जीसी 3122 व पोकलेन एन710052 पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी. इस घटना से आसपास के क्षेत्र में दहशत व्याप्त है. वही पिटाई से घायल कर्मियों को नजदीकी चिकित्सालय में इलाज कराया गया. इस संबंध में संवेदक राजेश कुमार उर्फ रामविलास यादव के आवेदन पर हरिहरगंज थाना में चार-पांच अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अवध प्रसाद यादव ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य में लगे दो हाइवा तथा एक पोकलेन को अपराध कर्मियों द्वारा जलाया गया है. इस घटना में किसी अपराधी गिरोह व नक्सलियों द्वारा अंजाम देने की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि घटनास्थल से किसी तरह का परचा बरामद नहीं किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है