प्रतिनिधि, पांकीमेदिनीनगर- पांकी मुख्य मार्ग कोनवाई- पीपरा के पास स्कॉर्पियो व बाइक में सीधी टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी. इसमें बाइक सवार 27 वर्षीय भरत साव की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि व्यास यादव(27) गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों ने समय पर एंबुलेंस और ऑक्सीजन की व्यवस्था नहीं होने का आरोप लगाया. लोगों का कहना था कि यदि समय पर एंबुलेंस पहुंच जाती, तो शायद दोनों युवकों की जान बच सकती थी. जानकारी के अनुसार भरत साव व व्यास यादव बाइक पर सवार होकर पांकी की ओर जा रहे थे. विपरीत दिशा से स्कॉर्पियो वाहन आ रही थी. कोनवाई पीपरा के पास पुल का निर्माण चल रहा है. सड़क के बगल से डायवर्सन बनाया गया है. डायवर्सन पार करने के दौरान स्कॉर्पियो व बाइक में सीधी टक्कर हो गयी. लोगों का आरोप है कि स्कॉर्पियो चालक नशे में था. बीएसएनएल कंपनी में वाहन चलता है. बताया जाता है कि स्कॉर्पियो में बीएसएनएल के पदाधिकारी सवार थे. ग्रामीणों का आरोप है कि डायवर्सन के पास संकेत का बोर्ड नहीं लगा है. इसके पूर्व भी उक्त स्थल पर एक बाइक सवार की भी मौत हो चुकी है. स्कॉर्पियो गाड़ी नंबर (JH 03 A R 9698) है. बाइक और स्कॉर्पियो की आमने-सामने टक्कर में बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी. ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि स्कॉर्पियो में सवार लोग, जिनमें ड्राइवर और बीएसएनएल कंपनी के अधिकारी नशे में थे और वाहन में शराब की बोतलें भी मिली थीं. परिजनों ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि घायल ड्राइवर का इलाज पांकी में होने के बाद उसे छोड़ दिया गया और कंपनी के अधिकारियों पर भी कोई कार्रवाई नहीं की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

