9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सामूहिक प्रयास से ही होगा मानव अधिकारों की रक्षा : विजय

अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन ने किया सम्मान समारोह

अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन ने किया सम्मान समारोह प्रतिनिधि,मेदिनीनगर शहर के रेड़मा स्थित ठाकुरबाड़ी परिसर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.अंतरराष्ट्रीय संगठन मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संरक्षण संस्था ने इसका आयोजन किया. समारोह में अतिथियों व सामाजिक कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभाने वाले प्रबुद्ध जनों को सम्मानित किया गया. साथ ही मानव के अधिकारों की रक्षा करने एवं अपराध नियंत्रण को लेकर सामूहिक प्रयास की जरूरत बताया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता विजय तिवारी व संचालन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजय तिवारी ने किया.राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री तिवारी ने संस्था के उद्देश्यों एवं कार्यों के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह में संस्था का स्थापना दिवस वृंदावन में मनाया गया. इस दौरान संस्था के क्रिया कलाप की समीक्षा के बाद नववर्ष के लिए कार्ययोजना तैयार की गयी. उन्होंने कहा कि समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करना, अपराध व भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाना तथा मानव अधिकारों के प्रति लोगों को जागरूक करना ही संस्था का मुख्य उद्देश्य है. उन्होंने कहा कि कानून के दायरे में रहकर समाज के प्रत्येक व्यक्ति को सुरक्षा, न्याय और सम्मान दिलाना संस्था का संकल्प है. उन्होंने कहा कि समाज के प्रबुद्ध जनों, बुद्धिजीवियों व युवाओं को इस कार्य में सक्रिय भूमिका निभानी होगी. समारोह में सिविल सर्जन डा अनिल कुमार श्रीवास्तव, एमएमसीएच के अधीक्षक डॉ अजय कुमार, प्राचार्य डॉ पीके मेहता, डॉ सुशील पांडेय, टीओपी टू के प्रभारी राकेश कुमार, सुनील तिवारी, निर्मला तिवारी, संजीव तिवारी सहित कई लोगों ने संस्था के कार्यों की सराहना किया. मौके पर संस्था के संरक्षक सतवीर सिंह राजा, अजय तिवारी अकेला, आशीष भारद्वाज, मुरारी तिवारी,विजयानंद पाठक, नवीन तिवारी, विवेकानंद त्रिपाठी, पंकज तिवारी, उदय शुक्ला, अभिषेक तिवारी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel