9.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Parenting Tips: भाई-बहन की नोकझोंक से परेशान पैरेंट्स के लिए काम की सलाह, इन छोटे उपायों से घर में लौट आएगा प्यार और सम्मान

Parenting Tips: अगर आपके बच्चे दिनभर एक-दूसरे से प्यार से रहने की बजाय लड़ते-झगड़ते रहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है. आज हम आपको बताएंगे कि कैसे कुछ छोटे-छोटे उपाय अपनाकर आप अपने बच्चों के बीच होने वाली लड़ाइयों को कम कर सकते हैं और उनके दिलों में प्यार और अंडरस्टैंडिंग की भावना पैदा कर सकते हैं.

Parenting Tips: भाई और बहन का रिश्ता अपने आप में ही काफी ज्यादा खास होता है. जब आप देखते हैं तो इस रिश्ते में आपको प्यार, अपनापन और साथ छोटी-मोटी नोंकझोंक भी दिखाई देती है. यह रिश्ता जितना खास है उतना ही इसमें आपको लड़ाई और तकरार भी देखने को मिलता है. जब ऐसा हो तो इसे सही तरीके से सुलझाने की और बच्चों के बीच प्यार को बढ़ावा देने की पूरी जिम्मेदारी माता-पिता की होती है. आज की यह आर्टिकल उन सभी पैरेंट्स के लिए काफी काम की होने वाली है जिनके बच्चे आपस में छोटी-छोटी बातों में लड़ लेते हैं और पूरे घर का माहौल बिगाड़ देते हैं. आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप किस तरह से थोड़ी सी समझदारी और सही तरीकों को अपनाकर काफी आसानी से भाई-बहन के झगड़ों को शांत कर सकते हैं और उनके बीच प्यार को बढ़ा सकते हैं.

कम्पेयर करना छोड़ें

अक्सर माता-पिता यह गलती करते हैं कि वे जाने-अनजाने में एक बच्चे की तुलना दूसरे बच्चे से कर देते हैं. जैसे कि, “देखो तुम्हारा भाई कितना अच्छा या फिर तुम्हारी बहन कितनी समझदार है”. जब आप इस तरह की बातें अपने बच्चे से कहते हैं तो उसके मन में जलन और दूरी की भावना पैदा होती है. अपने बच्चे की यूनिक खूबियों को पहचानें और उसकी तुलना दूसरे बच्चे से करने से बचें. यह छोटा सा उपाय भाई-बहन के रिश्ते में प्यार और मिठास को बढ़ाता है.

यह भी पढ़ें: Parenting Tips: हंसता-खेलता और कॉन्फिडेंस से भरा होगा बच्चे का पूरा दिन, स्कूल जाने से पहले हर पैरेंट जरूर करें ये 5 काम

दोनों की बातें ध्यान से सुनें

एक्सपर्ट्स बताते हैं कि जब भाई-बहन के बीच झगड़ा हो रहा हो तो उस समय गलती से भी तुरंत किसी एक की साइड न लें. पहले दोनों की ही बातों को अच्छे से सुनें और समझें. जब आप ऐसा करते हैं तो बच्चे को लगता है कि आपने उसकी बातों को वैल्यू दी है. कई बार बच्चे चाहते हैं कि आप उनकी बातों को सिर्फ ध्यान से सुनें. जब आप ऐसा करते हैं तो दोनों ही बच्चों के बीच झगड़ा अपने आप शांत हो जाता है.

साथ में समय बिताने के मौके दें

अगर आपके बच्चे हर समय आपस में लड़ते ही रहते हैं तो आपको इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि आप दोनों की ही साथ में समय बिताने का मौका दें. उन्हें साथ में खेलने का समय दें, किताबें पढ़ने का मौका दें या फिर उनकी पसंद की चीजें करने का मौका दें. जब आपके बच्चे साथ मिलकर कोई काम करते हैं तो उनके बीच प्यार और अपनापन बढ़ता है जिससे झगड़े भी कम होने लगते हैं.

यह भी पढ़ें: Parenting Tips: खुद होमवर्क करने बैठ जाएगा बच्चा और पढ़ाई भी करेगा मन लगाकर, ये सीक्रेट टिप्स बच्चे के अंदर जगाएंगे दिलचस्पी

साथ में जिम्मेदारियां निभाने दें

बच्चों के बीच हो रहे लड़ाई-झगड़े को शांत करने के लिए उन्हें कुछ ऐसी जिम्मेदारियां दें जिन्हें वे साथ में निभा सकें. कमरे की सफाई, पौधों को पानी देना या फिर कोई भी ऐसा काम दें जो वे साथ मिलकर कर सकें. यह छोटा सा उपाय उनके अंदर टीमवर्क की भावना को जगाता है और एक दूसरे की मदद करने के लिए मोटिवेट करता है. यह छोटा सा उपाय उनके रिश्ते को मजबूत करने में भी काफी अहम भूमिका निभाता है.

प्यार और सम्मान सिखाएं

बच्चों के बीच लड़ाई-झगड़े न हों इसलिए यह काफी जरूरी हो जाता है कि आप दोनों को ही एक-दूसरे की इज्जत करना सिखाएं. अपने बच्चे को समझाएं कि गुस्से में भी बुरा बोलना या उनपर हाथ उठाना कितना गलत है. अगर पैरेंट्स खुद भी बच्चों से प्यार और सम्मान से बात करते हैं तो बच्चे भी उन्हीं चीजों को सीखते हैं.

यह भी पढ़ें: Parenting Tips: बच्चे को खुश रखने की आदत बन सकती है उसकी सबसे बड़ी दुश्मन, प्यार के नाम पर कहीं आप भी तो नहीं पहुंचा रहे उसे नुकसान?

Saurabh Poddar
Saurabh Poddar
मैं सौरभ पोद्दार, पिछले लगभग 3 सालों से लाइफस्टाइल बीट पर लेखन कर रहा हूं. इस दौरान मैंने लाइफस्टाइल से जुड़े कई ऐसे विषयों को कवर किया है, जो न सिर्फ ट्रेंड में रहते हैं बल्कि आम पाठकों की रोजमर्रा की जिंदगी से भी सीधे जुड़े होते हैं. मेरी लेखनी का फोकस हमेशा सरल, यूजर-फ्रेंडली और भरोसेमंद भाषा में जानकारी देना रहा है, ताकि हर वर्ग का पाठक कंटेंट को आसानी से समझ सके. फैशन, हेल्थ, फिटनेस, ब्यूटी, रिलेशनशिप, ट्रैवल और सोशल ट्रेंड्स जैसे विषयों पर लिखना मुझे खास तौर पर पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel