जयनगर. बीडीओ गौतम कुमार के कार्यालय कक्ष में तितली प्रोजेक्ट से आये जिला समन्वयक नितेश मोदी व ग्राम सुपरवाइजर टीम के शुभम कुमार की मौजूदगी में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की समीक्षा को लेकर बैठक हुई. बैठक में योजना के क्रियान्वयन की वर्तमान स्थिति, जमीनी स्तर पर सेविकाओं को हो रही समस्याएं तथा लाभार्थियों तक समयबद्ध लाभ पहुंचाने से जुड़ी बिंदुओं पर चर्चा हुई. समीक्षा के उपरांत लंबित आवेदनों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र निबटाने का निर्देश दिया. बीडीओ सह प्रभारी सीडीपीओ गौतम कुमार ने कहा कि बैठक का उद्देश्य योजना के क्रियान्वयन को और अधिक सृदृढ़ बनाना तथा मातृ स्वास्थ्य एवं महिला सशक्तीकरण की दिशा में किये जा रहे प्रयासों को गति देना है. मौके पर महिला पर्यवेक्षिका अनिता कुमारी, सांख्यिकी सहायक संतोष कुमार, आकांक्षी प्रखंड फेलो अशोक कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
जरूरतमंद 350 लोगों के बीच कंबलों का वितरण
जयनगर. पूर्व मुखिया खगेंद्र राम ने सोमवार को जरूरतमंदों के बीच 350 कंबलों का वितरण किया. उन्होंने बताया कि ठंड के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए कंबलों का वितरण किया जा रहा है, ताकि लोगों को ठंड में राहत मिल सके. मौके पर योगेंद्र प्रसाद, दिनेश्वर प्रसाद रजक, महेंद्र राम, सुमित कुमार, सुजीत कुमार, देवेंद्र कुमार, रवींद्र रजक, उपेंद्र रजक, राहुल राज, शशि राज, विक्की राज, सनी राज, अंकित राज और दीपक राज आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

