10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

होली को लेकर बुकिंग तेज, अधिकतर ट्रेनों में नो रूम

होली का उमंग घर वालों के संग बांटने की चाह परदेश में रहने वालों के दिलों में हिलोरें मारने लगी है

प्रतिनिधि झुमरीतिलैया . होली का उमंग घर वालों के संग बांटने की चाह परदेश में रहने वालों के दिलों में हिलोरें मारने लगी है. होली के दो महीने पहले से लोग ट्रेनों में सीट पक्की करने में जुट गए हैं. होली से पहले कोडरमा आने के लिए लोग ट्रेनों की बुकिंग लाइन खुलते ही रिजर्वेशन करा रहे हैं. अग्रिम बुकिंग इस कदर तेज है कि लाइन खुलते ही देश के प्रमुख शहरों से कोडरमा आने वाली ट्रेनों में नो रूम का बोर्ड लग जा रहा है. वर्ष-2026 में 4 मार्च को होली है. रिजवेंशन की लाइन खुलते ही मुंबई, सूरत, जयपुर, अहमदाबाद और अमृतसर से कोडरमा आने वाली ट्रेनों में परदेश में रहने वाले लोगों के अलावा व्यापारी छात्र-छात्राएं सभी सीटें बुक करने में जुट गये हैं. इधर एक सप्ताह पहले से यात्री टिकट बुक कराने के लिए जोर लगा रहे हैं. अगले एक सप्ताह में यात्री को लंबी दूरी की ट्रेनों में बुकिंग सबसे तेज रहने वाली है. होली के एक सप्ताह पहले से ट्रेनों में जगह नहीं होली के 1 सप्ताह पहले की तारीखों पर ट्रेनों में बुकिंग कराने की तेजी है. 23 फरवरी से 01 मार्च तक लंबी दूरी की सभी ट्रेनें हाउसफुल हैं. होली के बाद यानी पांच मार्च की कोडरमा से वापस काम पर लौटने के लिए यात्रा की बुकिंग शुरू होगी. होली के बाद लोग अपने-अपने काम पर लौटेंगे. दिल्ली से आने वाली ट्रेनें तेजी से हो रहीं बुक होली से पहले दिल्ली से चलकर कोडरमा आने वाली प्रीरियम छोड़ बाकी सभी मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों की सीटें एक सप्ताह पूर्व से फुल हैं. नई दिल्ली हावडा पूर्वा एक्सप्रेस, कालका मेल, बीकानेर-हावड़ा सुपरफास्ट, जैसलमेर-हावड़ा एक्सप्रेस, में सीटें खाली नहीं हैं. इस तरह हावड़ा व सियालदह राजधानी तथा दूरंतो एक्सप्रेस में भी बुकिंग तेज है. नियमित ट्रेनों में बुकिंग से चूकने वालों को स्पेशल का इंतजार है होली के लिए अभी से नियमित ट्रेनों में सभी सीटें बुक हो चुकी हैं. ट्रेनों में सीट पाने में सफल नहीं होने वाले यात्रियों को अब स्पेशल ट्रेनों की घोषणा का इंतजार है. इसके विपरीत कोहरे के कारण 28 फरवरी तक कई ट्रेनों के फेरों में कटौती कर दी गयी है. होली के लिए इन ट्रेनों में है बुकिंग मुंबई-हावड़ा मेल 23 फरवरी से 01 मार्च तक हर दिन स्लीपर में नोरूम, थर्ड और सेकेंड एसी में भी लंबी वेटिंग या नोरूम. गरवा एक्सप्रेस 21 फरवरी व 28 फरवरी की बुकिंग लाइन खुल चुकी है, दोनों दिन हर श्रेणी में नोरूम – भावनगर- आसनसोल पारसनाथ एक्सप्रेस होली से पहले 24 फरवरी को चलेगी. उस दिन तीनों श्रेणियों में नोरूम है. वहीं कोडरमा जक्शन से यात्री हजारीबाग रामगढ गिरिडीह तथा बिहार के रजैाली नवादा के भी सफर करते हैं. उनके लिए अब स्पेशल ट्रेन के अलावा तत्काल ही सहारा बनेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel