20.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs NZ: टीम इंडिया के लिए बुरी खबर! Tilak Varma न्यूजीलैंड के खिलाफ इतने मैच से बाहर

Tilak Varma Injury Update: बीसीसीआई ने मध्यक्रम के बल्लेबाज तिलक वर्मा का हेल्थ अपडेट जारी किया है. बीसीसीआई ने जानकारी दीे की सर्जरी के बाद तिलक रिकवरी कर रहे हैं, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टी20 मैच से बाहर हो गए हैं.

IND vs NZ: भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ द्विपक्षीय टी20 सीरीज के पहले तीन मैचों से बाहर हो गए हैं. सीरीज की शुरुआत 21 जनवरी को नागपुर में होगी. पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप फाइनल में 69* रन की विजयी पारी खेलने वाले वर्मा की बुधवार को राजकोट में पेट की समस्या के लिए सर्जरी हुई थी. गुरुवार को कई मीडिया रिपोर्ट में तिलक न्यूजीलैंड सीरीज से बाहर होने की खबर के बाद तिलक ने अपने हेल्थ पर अपडेट दिया. भारतीय बाएं हाथ के बल्लेबाज ने गुरुवार को इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक सेल्फी शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘आप सभी के अपार प्यार के लिए धन्यवाद! मैं पहले से ही रिकवरी के रास्ते पर हूं और मुझे पता भी नहीं चलेगा कि मैं कब मैदान पर वापसी कर लूंगा.’

पहले 3 मैचों के लिए तिलक वर्मा बाहर

तिलक वर्मा के अपडेट देने के थोड़ी ही देर बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भी उनके हेल्थ पर अपडेट जारी किया और बताया कि उनकी मैदान पर कब वापसी होगी. बीसीसीआई ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘तिलक गुरुवार सुबह अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और शुक्रवार को हैदराबाद लौटने की उम्मीद है. उनकी हालत स्थिर है और उनमें सुधार हो रहा है. तिलक शारीरिक प्रशिक्षण फिर से शुरू करेंगे और जख्म पूरी तरह ठीक होने और शारीरिक गतिविधि में वापसी करेंगे. वे न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले तीन टी20 मैचों से बाहर हैं. शेष दो मैचों के लिए उनकी उपलब्धता का आकलन प्रशिक्षण और कौशल विकास के दौरान उनकी प्रगति के आधार पर किया जाएगा.’ IND vs NZ Tilak Varma ruled out of 3 matches against New Zealand

अचानक हुई तिलक वर्मा की सर्जरी

23 वर्षीय खिलाड़ी को राजकोट में तेज दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल ले जाया गया. वह विजय हजारे ट्रॉफी वनडे चैंपियनशिप के लिए हैदराबाद टीम के साथ राजकोट में हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज 21 जनवरी से नागपुर में शुरू होगी. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, ‘विजय हजारे टूर्नामेंट के लिए हैदराबाद टीम के सदस्य के रूप में राजकोट में खेल रहे तिलक वर्मा को testicles में तीव्र दर्द की शिकायत हुई. उन्हें गोकुल अस्पताल ले जाया गया, जहां स्कैन करने पर testicles में मरोड़ (अचानक, तेज दर्द) का पता चला और तत्काल सर्जरी की सलाह दी गई.’

टी20 वर्ल्ड कप में भी खेलेंगे तिलक वर्मा

अधिकारी ने कहा, ‘हमने अपने विशेषज्ञों से राय ली, वे भी इस बात से सहमत थे. तिलक की सर्जरी सफल रही और अब वह ठीक है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘चिकित्सा समिति के साथ चर्चा के बाद जैसे ही हमें उनके स्वास्थ्य में सुधार और खेल में उनकी वापसी के संभावित समय के बारे में अधिक जानकारी मिलेगी, हम आपको अपडेट करेंगे.’ भारत और श्रीलंका द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित विश्व कप की शुरुआत 7 फरवरी को मुंबई में भारत और अमेरिका के बीच होने वाले पहले मैच से होगी. सह-मेजबान देश 12 फरवरी को दिल्ली में नामीबिया के खिलाफ अपना अगला मैच खेलेंगे.

ये भी पढ़ें…

शराब के नशे में धुत बाउंसर से लड़ने वाले Harry Brook ने मांगी माफी, फिर भी ECB ने ठोका फाइन

Tilak Varma हुए चोटिल, न्यूजीलैंड T20 सीरीज से बाहर होना तय, T20 World Cup पर भी सस्पेंस

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel