19 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शराब के नशे में धुत बाउंसर से लड़ने वाले Harry Brook ने मांगी माफी, फिर भी ECB ने ठोका फाइन

Harry Brook: इंग्लैंड के सफेद गेंद कप्तान हैरी ब्रुक ने शराब पीकर एक क्लब के बाउंसर के साथ झगड़ा करने वाले मामले में माफी मांग ली है. यह मामला पिछले साल 31 अक्टूबर का है. इंग्लैंड क्रिकेट ने ब्रुक पर जुर्माना लगाया है.

Harry Brook: एशेज सीरीज शुरू होने से पहले न्यूजीलैंड में एक क्लब में बाउंसर से हुई झड़प के लिए हैरी ब्रुक ने माफी मांग ली है. इंग्लैंड के सफेद गेंद क्रिकेट के कप्तान और टेस्ट उप-कप्तान ने अपनी गलती मान ली है, लेकिन ईसीबी ने उन्हें अंतिम चेतावनी देते हुए उन पर 30,000 पाउंड का जुर्माना लगाया है. हालांकि वह कप्तान बने रहेंगे. ब्रुक ने एक बयान में कहा, ‘मैं अपने कार्यों के लिए माफी मांगना चाहता हूं. मैं पूरी तरह से स्वीकार करता हूं कि मेरा व्यवहार गलत था और इससे मुझे और इंग्लैंड टीम दोनों को शर्मिंदगी उठानी पड़ी. इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान है, जिसे मैं गंभीरता से लेता हूं और अपने साथियों, कोचों और समर्थकों को निराश करने के लिए मुझे गहरा अफसोस है. मैंने इससे मिली जिम्मेदारी, पेशेवर रवैये और अपने देश का प्रतिनिधित्व करने वाले व्यक्ति से अपेक्षित मानकों के बारे में सीख पर विचार किया है.’

मैच से एक रात पहले जमकर पी शराब

यह घटना पिछले साल 31 अक्टूबर को वेलिंगटन में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे वनडे से एक दिन पहले घटी थी. नशे में धुत ब्रूक को एक क्लब में प्रवेश नहीं दिया गया, जिसके चलते बल्लेबाज और क्लब के बाउंसर के बीच कहासुनी हो गई. वह अगले दिन मैच खेलने आए, लेकिन 11 गेंदों में सिर्फ 6 रन ही बना सके. निक हॉल्ट और विल मैकफर्सन ने रिपोर्ट किया कि 26 वर्षीय ब्रुक को नाइट क्लब में प्रवेश करने से रोक दिया गया क्योंकि सुरक्षाकर्मियों को संदेह था कि वह नशे में है. ब्रुक का एक बाउंसर से झगड़ा हो गया. ऐसा समझा जाता है कि ब्रुक ने खुद प्रबंधन को इसकी सूचना दी थी और किसी तीसरे पक्ष की ओर से कोई शिकायत नहीं थी, लेकिन मैच से ठीक एक रात पहले हुई इस घटना को देखते हुए कप्तान के रूप में उनका बने रहना सौभाग्य की बात थी. Harry Brook apologized for drunk and fighting with bouncer ECB fined

शराब पीने के लिए इंग्लैंड के खिलाड़ियों की आलोचना

ब्रुक की माफी इंग्लैंड के क्रिकेटरों द्वारा एशेज के बीच नोसा दौरे के दौरान छह दिनों तक लगातार शराब पीने के लिए आलोचना झेलने के कुछ ही समय बाद आई है. बेन डकेट को सबसे ज्यादा आलोचना का सामना करना पड़ा, लेकिन शराब पीते हुए देखे गए खिलाड़ियों में ब्रुक भी शामिल थे. हालांकि, 26 वर्षीय ब्रुक ने अपनी गलती सुधारने का वादा किया है. उन्होंने आगे कहा, ‘मैं इस गलती से सबक लेने और मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह अपने भविष्य के कार्यों के माध्यम से विश्वास को फिर से कायम करने के लिए दृढ़ संकल्पित हूं. मैं तहे दिल से माफी मांगता हूं और यह सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत करूंगा कि ऐसा दोबारा न हो.’

ECB को जारी करना पड़ा बयान

एशेज में ब्रूक का प्रदर्शन मिला-जुला रहा. पांच मैचों की सीरीज में उन्होंने दो अर्धशतकों सहित 358 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 4-1 से हराकर एशेज ट्रॉफी अपने पास रखी. ईसीबी ने ब्रूक की घटना पर एक बयान जारी कर यह सुनिश्चित करने के लिए उठाए जाने वाले कदमों की रूपरेखा बताई कि ऐसी घटना दोबारा न हो. बयान में कहा गया, ‘हम इस घटना से अवगत हैं और ईसीबी ने औपचारिक और गोपनीय अनुशासनात्मक प्रक्रिया के तहत इस पर कार्रवाई की है. संबंधित खिलाड़ी ने माफी मांग ली है और स्वीकार किया है कि इस बार उनका व्यवहार अपेक्षाओं से कमतर रहा.’

ये भी पढ़ें…

Viral Video: वडोदरा में फैंस के बीच बुरी तरह फंसे Virat Kohli, एक कदम बढ़ाना हुआ मुश्किल

चेहरे पर तमाचे जैसा…, Yuvraj Singh के 6 छक्कों को याद कर आज भी सिहर जाते हैं स्टुअर्ट ब्रॉड

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel