19 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Tilak Varma हुए चोटिल, न्यूजीलैंड T20 सीरीज से बाहर होना तय, T20 World Cup पर भी सस्पेंस

Tilak Varma: टीम इंडिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज तिलक वर्मा चोटिल हो गए हैं. टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत को बड़ा झटका लगा है. तिलक का न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलना मुश्किल है. वह टी20 वर्ल्ड कप से भी चूक सकते हैं.

Tilak Varma: न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले भारत को एक बड़ा झटका लगा है, क्योंकि तिलक वर्मा पेट की चोट से जूझ रहे हैं. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज की सीरीज में उपलब्धता अब अनिश्चित है, जिससे टीम प्रबंधन में चिंता बढ़ गई है. यह समस्या भारत की टी20 वर्ल्ड कप योजनाओं पर भी असर डाल सकती है, क्योंकि तिलक को टीम में शामिल किया गया था और पिछले एक साल से वह नियमित रूप से प्लेइंग इलेवन में खेल रहे हैं. वह मध्य क्रम में एक अहम खिलाड़ी के रूप में उभरे हैं, खासकर पिछले साल के एशिया कप में, जहां उन्होंने खिताब जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. इसमें पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में खेली गई उनकी शानदार और मैच जिताने वाली अर्धशतकीय पारी भी शामिल है.

डॉक्टरों ने सर्जरी की दी है सलाह

तिलक को राजकोट में पेट में तकलीफ हुई, जहां वह विजय हजारे ट्रॉफी में हैदराबाद का प्रतिनिधित्व कर रहे थे. रिपोर्ट में बताया गया है कि मध्य क्रम के इस बल्लेबाज को बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) के डॉक्टरों ने इलाज की सलाह दी है. डॉक्टरों की टीम ने बल्लेबाज को सर्जरी कराने की सलाह दी है, जिसमें तीन से चार सप्ताह का समय लग सकता है. इस वजह से न्यूजीलैंड के खिलाफ पूरी टी20 सीरीज में उनका खेलना लगभग असंभव है. तीन से चार सप्ताह का यह समय भारत की टी20 विश्व कप की तैयारियों को भी प्रभावित करेगा, क्योंकि भारत का पहला विश्व कप अभियान 7 फरवरी को अमेरिका के खिलाफ शुरू हो रहा है. Tilak Varma injured can miss New Zealand T20 series and T20 World Cup

तिलक की चोट टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए मुसीबत

अगर तिलक सर्जरी का विकल्प चुनते हैं, तो भारतीय चयनकर्ताओं को अपनी मूल योजनाओं पर पुनर्विचार करने और पहले से खारिज किए गए विकल्पों पर विचार करने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है. उनकी अनुपस्थिति से मध्य क्रम में जगह खाली हो जाएगी, जिससे उन खिलाड़ियों पर भी चर्चा शुरू हो जाएगी, जिन पर शुरुआत में विचार नहीं किया गया था. शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर जैसे स्थापित नाम फिर से टीम में वापसी कर सकते हैं, जबकि रियान पराग को भी मौका मिल सकता है. एक बड़े टूर्नामेंट के करीब आने के साथ, चयन समिति संभवतः अनुभव और हालिया प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए टीम को फिर से तैयार करेगी.

T20 टीम के अहम खिलाड़ी हैं तिलक वर्मा

प्रबंधन यह भी सुनिश्चित करेगी कि तिलक के लंबे समय तक बाहर रहने की स्थिति में पर्याप्त विकल्प मौजूद हों. तिलक अगस्त 2023 में अपने डेब्यू के बाद से टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत के लिए लगातार मौजूद रहे हैं. 40 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उन्होंने 49.29 के औसत और 144.09 के स्ट्राइक रेट से 1,183 रन बनाए हैं, जिनमें दो शतक और छह अर्धशतक शामिल हैं. उनका उच्चतम स्कोर 120 रन है. उन्होंने एक पार्टटाइम गेंदबाज के रूप में 3 विकेट भी लिए हैं. तिलक का बाहर होना भारत की वर्ल्ड कप जीतने की महत्वकांक्षा को भी प्रभावित करेगा.

ये भी पढ़ें…

Viral Video: वडोदरा में फैंस के बीच बुरी तरह फंसे Virat Kohli, एक कदम बढ़ाना हुआ मुश्किल

चेहरे पर तमाचे जैसा…, Yuvraj Singh के 6 छक्कों को याद कर आज भी सिहर जाते हैं स्टुअर्ट ब्रॉड

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel