14.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्रिकेट मैच में मोहनपुर ने पचगामा की टीम को हराया

दौलतपुर पंचायत के मोहनपुर मैदान में खेले जा रहे मोहनपुर प्रीमियम क्रिकेट लीग मैच में गुरुवार को मोहनपुर की टीम ने पचगामा की टीम को हराया.

खोदावंदपुर. दौलतपुर पंचायत के मोहनपुर मैदान में खेले जा रहे मोहनपुर प्रीमियम क्रिकेट लीग मैच में गुरुवार को मोहनपुर की टीम ने पचगामा की टीम को हराया. पचगामा की टीम ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पचगामा की टीम ने 10 विकेट के नुकसान पर 77 रन का टारगेट दिया. जवाबी पारी खेलते हुए मोहनपुर की टीम ने दो विकेट खोकर इस लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर लिया. यह क्रिकेट लीग मैच मोहनपुर टीम के कप्तान अभिजीत राय एवं पचगामा टीम का कप्तान रौशन कुमार के नेतृत्व में खेला गया. इस मैच में मोहनपुर टीम के धीरज कुमार को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सिरीज का खिताब दिया गया. इनका शानदार बॉलिंग भी देखने को मिला. इन्होंने 23 रन खर्च करके पांच विकेट ले लिया. बताते चलें कि मोहनपुर की टीम को अपने होम ग्राउंड पर 10 वर्षों के बाद जीत मिला. मैच के आयोजक ने बताया कि दौलतपुर पंचायत के मोहनपुर बूढ़ीगंडक नदी के बांध किनारे स्थित एमसीसी मैदान में फाइनल मुकाबला खेला गया. फाइनल मुकाबला मोहनपुर एवं पचगामा, रोसड़ा के बीच खेला गया. इस मैच में उदघोषक की भूमिका अंकित कुमार, अविनाश कुमार ने निभायी. मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में दौलतपुर पंचायत के मुखिया उमा कुमार चौधरी एवं समाजसेवी संतोष कुमार दास मौजूद थे. अंपायर की भूमिका रंजीत कुमार उर्फ सुमन एवं राजू कुमार ने निभायी. विजेता एवं उपविजेता को शिल्ड एवं मैडल देकर उन्हें पुरस्कृत किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel