10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नवोदय विद्यालय के तीन जूडो खिलाड़ी मणिपुर रवाना

नवोदय विद्यालय के तीन जूडो खिलाड़ी मणिपुर रवाना हुए. नवोदय विद्यालय समिति के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय एसजीएफआई जूडो प्रतियोगिता के लिए किया गया है.

प्रतिनिधि, कोडरमा. नवोदय विद्यालय के तीन जूडो खिलाड़ी मणिपुर रवाना हुए. नवोदय विद्यालय समिति के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय एसजीएफआई जूडो प्रतियोगिता के लिए किया गया है. यह जानकारी पटना संभाग के जूडो प्रभारी सह पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय कोडरमा पूतो के शारीरिक शिक्षक रनवीर राय ने बताया कि पटना संभाग से अंडर 17 रिशु भारती, वनीषा स्नेहाल, नेहा कुमारी (कोडरमा) नवोदय विद्यालय समिति द्वारा मणिपुर में आयोजित 10 दिवसीय जूडो कैंप में शामिल होगी. इन तीनों खिलाड़ियों को इस कैंप में जूडो का विशेष प्रशिक्षण देकर जनवरी माह में मणिपुर इंफाल में आयोजित स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया अंडर 17 जूडो प्रतियोगिता में नवोदय विद्यालय समिति के जूडो टीम का प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया जायेगा. राय ने ये भी बताया कि 23 जनवरी से 29 जनवरी तक मणिपुर में एसजीएफआई जूडो प्रतियोगिता आयोजित की गयी है. सभी खिलाड़ियों को विद्यालय के प्राचार्य कुमार अश्विनी अमिताभ ने नवोदय विद्यालय समिति के लिए पदक जीतने के लिए प्रेरित किया. वहीं खिलाड़ियों को विद्यालय के उप प्राचार्य पीएस राणा, शारीरिक शिक्षक रनवीर राय, शारीरिक शिक्षिका प्रियंका तिवारी, जिला जुडो सचिव प्रिंस मिश्रा, विद्यालय के महिला जूडो कोच रानी कुमारी पांडेय ने बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel