8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुटीर उद्योग का रूप ले रहा है महुआ शराब का अवैध कारोबार

थाना क्षेत्र के चुटियारों में बड़े पैमाने पर अवैध रूप से शराब बनायी जा रही है

जयनगर. शासन प्रशासन की कार्रवाई और दावा जो कुछ भी हो, लेकिन सच्चाई यह है कि इलाके में अवैध रूप से महुआ शराब बनाने का कारोबार कुटीर उद्योग का रूप ले लिया है. इस कंपकपाती ठंड से जहां एक ओर जनजीवन अस्त व्यस्त है, वहीं दूसरी ओर इस कारोबार में लगे लोग अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाने में लगे हैं. शराब पीने वाले भी इस शराब में गर्मी ढूंढने में लगे हैं. इलाके की शराब दुकानों में सुबह से ही शराबियों का आना-जाना शुरू हो जाता है, जो रात तक जारी रहता है. थाना क्षेत्र के चुटियारों में बड़े पैमाने पर अवैध रूप से शराब बनायी जा रही है. इसके लिये यहां दर्जनों भट्ठियां संचालित हैं, जहां देर रात तक शराब तैयार की जाती है, जिसे अहले सुबह खुदरा दुकानदारों तक पहुंचा दिया जाता है. यहां बनी शराब फोरलेन, हीरोडीह, महेशमराय, लतबेधवा, पहाड़पुर आदि गांवों में पहुंचाई जा रही है. इस मामले में पुलिस की कार्रवाई भी शून्य है, जिसका लाभ इस धंधे में जुड़े लोग उठा रहे हैं. केटीपीएस फोरलेन चौक के तिलैया रोड, चंदवारा रोड सहित अन्य जगहों पर दर्जनों दुकान संचालित हैं, जहां महुआ शराब मिल जाती है. इस चौक पर गझंडी के जंगली इलाकों से शराब पहुंचाई जाती है. वहीं थाना क्षेत्र के परसाबाद स्टेशन रोड में कई ऐसी महुआ शराब की दुकान हैं, जो नामी गिरामी स्कूलों के आसपास चल रही हैं. उल्लेखनीय है कि शराब के अवैध धंधे में कई लोग शामिल हैं. पुलिस की कार्रवाई नहीं होने से इनका मनोबल बढ़ा हुआ है. शराब के अवैध कारोबार से जुड़े कुछ लोग पूर्व में पुलिस की टीम पर हमला कर चुके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel