25 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फागुन पर धमाल आज बिरज में होली रे रसिया…….

श्याम शरण में आजा रे का 35वां अरदास कीर्तन सह होली धमाल कार्यक्रम हुआ

श्याम शरण में आजा रे का 35वां अरदास कीर्तन सह होली धमाल कार्यक्रम 18कोडपी2 सजा बाबा श्याम व विभिन्न देवी देवताओं का दरबार. 18कोडपी3 अरदास कीर्तन में शामिल श्रद्धालु भक्त. प्रतिनिधि झुमरीतिलैया. श्याम शरण में आजा रे का 35वां अरदास कीर्तन सह होली धमाल कार्यक्रम में 5 घंटे तक श्रद्धालु भक्त राजस्थान के त्रिदेव बाबा श्याम, सालासर राणी सती दादी जी के भजनों के साथ-साथ कलयुग के देवता वीर हनुमान, माता दुर्गा, बाबा भोलेशंकर पर आधारित राजस्थानी ,भोजपुरी, क्लासिकल आधारित भजनों से शिव वाटिका का कोना-कोना गुंजायमान होता रहा. देर रात तक श्रद्धालु भक्त भक्ति के सागर में गोता लगाते रहे. इस अवसर पर बाबा श्याम सहित विभिन्न देवी देवताओं का दरबार सजाया गया. राजस्थान से मंगाई गई बाबा श्याम की तस्वीर अन्नु रत्नेश कुमार के सौजन्य से उपलब्ध कराया गया. बाबा श्याम की पूजा अर्चना यजमान के रूप में सीमा विवेक सहल के द्वारा संपन्न करायी गयी. इसके बाद ज्योत के साथ भजनों का कार्यक्रम शुरू हुआ. पूजा अर्चना आचार्य अनिल मिश्रा ने करायी. गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई. उसके बाद सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ हुआ. रवि दाहिमा ने कहा कि भावना की होली बाबा श्याम के साथ आज भक्त खेलें. उन्होंने कहा कि झुमरी तिलैया में बिहार-झारखंड का सबसे पहले श्याम मंदिर का निर्माण हुआ और आज झुमरी तिलैया में श्याम शरण में आजा रे ,श्याम मित्र मंडल, श्याम सेवा मंडल, श्याम महिला निशान मंडल, श्याम की भक्ति में जूटा है जो अद्वितीय है. धनबाद से आए पिंटू शर्मा ने फागुन पर धमाल आज बिरज में होली रे रसिया…….श्याम रंग रंगीलो फागण में मारो हेलो ……, जैसे भजन पर खूब तालियां बटोरी. वहीं भजन गायक प्रदीप कंदोई, रवि दाहिमा, गिरधारी सोमानी, राकेश राजपूत, यश दाहिमा आदि ने बाबा की नगरी में हो रयो केसर चंदन को छिड़काव ……. श्याम घर आओ जी…… जब-जब प्रेमियों के साथ खाटू जाओगे……. कन्हैया तो हमारा साथी है गरीबों का सहारा है…….. जो राम का नहीं वह किसी काम का नहीं सहित कई भजनों पर श्रद्धालु झूमते रहे. कार्यक्रम का संचालन मनोज लड्ढा ने किया. इस अवसर पर गायकों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया. कार्यक्रम में संतोष लढ्ढा, संजय नरेड़ी, सुजीत लोहानी, अरविंद चौधरी, चन्द्रशेखर जोशी, विपुल चौधरी, जोशी कुमार, दीपेश जेठवा, अविनाश कपसिमे, बबलू पहाड़ी, वीरेन्द्र यादव, मनोज जोशी, नवनीत ओझा, युवराज सहल, आकाश शर्मा, प्रिन्स सहल, राजू आजमानी, आयुष पोद्दार, रणजीत श्रीवास्तव, दीपक बसंत, संजय खेमानी, रणधीर कपसिमे, अनुराग हिसारिया, शुभम कुमार, बत्सल कंन्दोई, अनिवेश आनंद, यश बंसल, उमंग कंन्दोई, विवेक कुमार, रुक्मणी जोशी, अर्चना सहल, विनीता शर्मा, पूनम सहल, कृतिका मोदी, मधु सिंह के अलावा सामाजिक स्वयंसेवी धार्मिक संगठनों के पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे. कार्यक्रम का समापन श्याम स्तुति और आरती के संपन्न हुआ. इसके पूर्व भक्तों ने एक दूसरे को अबीर ग़ुलाल लगाकर और उड़ा कर होली के रंग में रंगे नज़र आए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

सरकारी कार्यालय में धूम्रपान

सरकारी कार्यालय में धूम्रपान करने वाले जनसेवक के निलंबन पर आपकी क्या है प्रतिक्रिया?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel