झुमरीतिलैया : आर्यन देवी फिल्म प्रोडक्शन व मूर्ति फिल्म क्रिएशन के बैनर तले भोजपुरी फिल्म हम है राउडी एसपी की शूटिंग इन दिनों कोडरमा जिले के विभिन्न स्थानों पर हो रही है. फिल्म की शूटिंग डोमचांच के मसनोडीह के साथ ही झुमरीतिलैया की हसीन वादियों में की जा रही है. प्रसिद्ध धार्मिक स्थल ध्वजाधारी धाम में भी इस फिल्म की शूटिंग की गयी.
Advertisement
कोडरमा की हसीन वादियों में चल रही है हम हैं राउडी एसपी की शूटिंग
झुमरीतिलैया : आर्यन देवी फिल्म प्रोडक्शन व मूर्ति फिल्म क्रिएशन के बैनर तले भोजपुरी फिल्म हम है राउडी एसपी की शूटिंग इन दिनों कोडरमा जिले के विभिन्न स्थानों पर हो रही है. फिल्म की शूटिंग डोमचांच के मसनोडीह के साथ ही झुमरीतिलैया की हसीन वादियों में की जा रही है. प्रसिद्ध धार्मिक स्थल ध्वजाधारी धाम […]
शूटिंग को लेकर बॉलीवुड अभिनेत्री मेघा सक्सेना पिछले दिनों ही कोडरमा पहुंची है. इस फिल्म के मुख्य कलाकार बॉलीवुड के टारजन हेमंत बिरजे, कल्पना शाह, प्रियंका पांडेय, मेघा सक्सेना, राकेश पांडेय, विशाल सिंह आदि हैं. इसके अलावा बिहार, झारखंड, असम, नागालैंड व मुंबई के कलाकार भी फिल्म में अपनी भूमिका निभा रहे है. शहर के जूडो कराटे मास्टर व इस फिल्म के मुख्य अभिनेता प्रिंस मिश्रा ने बताया कि यह फिल्म सामाजिक और एक्शन से भरपूर है.
फिल्म में मां के किरदार में भोजपुरी फिल्म की सुपर स्टार रूपा सिंह दिखेंगी. रूपा सिंह करीब 25 भोजपुरी फिल्मों में पवन सिंह, दिनेश लाल निरहुआ, खेसारी लाल यादव के साथ काम कर चुकी है. उन्होंने बताया कि फिल्म अक्तूबर में रिलीज हो जायेगी. मेघा सक्सेना ने बताया कि कोडरमा शूटिंग के लिए काफी शानदार जगह है. यहां की प्राकृतिक वादियां मन मोह लेती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement