डोमचांच. थाना क्षेत्र अंतर्गत एचडीएफसी बैंक की एटीएम में कार्ड बदलकर एक व्यक्ति से एक लाख 73 हजार रुपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया है. घटना 22 दिसंबर की बतायी जा रही है. मामले को लेकर पीड़ित दिनेश साव (कोलकाता निवासी) ने डोमचांच थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में बताया है कि 22 दिसंबर को वह डोमचांच एचडीएफसी बैंक की एटीएम पहुंचे. जब उन्होंने एटीएम से पैसे निकालने का प्रयास किया, तो मशीन से रुपये नहीं निकले. इसी दौरान एटीएम के पास एक व्यक्ति मौजूद था, उससे मदद मांगी. इसके बाद उक्त व्यक्ति ने उनका एटीएम कार्ड लेकर मशीन में चेक किया और कहा कि आपके कार्ड में दिक्कत है. उसने चालाकी से एटीएम कार्ड अपने पास रख लिया और उसी रंग का दूसरा एटीएम कार्ड उन्हें वापस कर दिया. एक ही रंग और डिजाइन का कार्ड होने के कारण किसी तरह का संदेह नहीं हुआ. दो जनवरी को जब उन्होंने कोलकाता में एटीएम से पैसे निकालने की कोशिश की, तो कार्ड अमान्य पाया गया. बैंक से संपर्क करने पर पता चला कि उनके खाते से एक लाख 73 हजार रुपये की राशि पहले ही निकाल ली गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

