14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांटा घर से कंप्यूटर डाटा लिया

.सीसीएल के चीफ विजिलेंस ऑफिसर ने खदान का किया मुआयना पिपरवार : कोल इंडिया के चीफ विजिलेंस ऑफिसर एसके सदांगी अपनी टीम के साथ पिपरवार पहुंचे. उनकी टीम में सीसीएल सीविओ एके श्रीवास्तव, कोल इंडिया के अधिकारी एस श्रीनिवास व बी मंडल शामिल थे. वे मंंगलवार को सुबह विभागीय अधिकारियों के साथ पिपरवार माइन स्थित […]

.सीसीएल के चीफ विजिलेंस ऑफिसर ने खदान का किया मुआयना

पिपरवार : कोल इंडिया के चीफ विजिलेंस ऑफिसर एसके सदांगी अपनी टीम के साथ पिपरवार पहुंचे. उनकी टीम में सीसीएल सीविओ एके श्रीवास्तव, कोल इंडिया के अधिकारी एस श्रीनिवास व बी मंडल शामिल थे. वे मंंगलवार को सुबह विभागीय अधिकारियों के साथ पिपरवार माइन स्थित व्यू टावर गये. खदान का वहां से निरीक्षण करने के बाद उसके अंदर पहुंच कर स्थिति का मुआयना किया.
उन्हें पिपरवार के अधिकारियों ने खदान की खनन प्रक्रिया की जानकारी दी. दोपहर में कायाकल्प वाटिका पहुंचे. सीसीएल प्रबंधन के इको पार्क में आकर्षक पौधरोपण की तारीफ की. सभी ने कायाकल्प वाटिका परिसर में पौधरोपण किया. सीसीएल अधिकारियों से विमर्श के बाद वे कांटा नंबर छह पर पहुंचे. वहां के कंप्यूटर डाटा का ब्योरा अपलोड करने के बाद मगध-आम्रपाली परियोजना के लिए रवाना हुए.
जानकारी के अनुसार वहां भी कांटा घरों का निरीक्षण किया. मौके पर पिपरवार जीएम एमके अग्रवाल, एसओ इएंडएम आरएस सिंह, एजीएम यूके विद्यार्थी, एएफएम डीके वर्मा, एसओसी सैयद विलायतुल्ला, राजस्व अधिकारी एके सिंह, एसओ एमएम एके सिंह, राजेश, एसके सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें