भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा ने की घटना की निंदा
खूंटी : भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा की प्रदेश इकाई ने अड़की के कोचांग में पांच युवतियों के साथ हुई गैंगरेप की घटना की कड़ी निंदा की है़. मोर्चा ने एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा को ज्ञापन सौंप कर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है़ ज्ञापन में फादर अल्फांसो आइंद पर साक्ष्य छुपाने, घटना में शामिल रहने सहित कई आरोप लगाये गये हैं.
बाद में जिला भाजपा कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस में खिजरी विधायक रामकुमार पहान ने कहा कि पत्थलगड़ी का नेतृत्व करनेवालों ने युवतियों का यौन शोषण किया है़ उन्होंने कहा कि नुक्कड़ नाटक की टीम बाजार व गांव में नाटक करना चाहती थी. फादर ने उन्हें स्कूल में बुलाया और वहां से अपहरण कर लिया गया़ वहां सिस्टर का भी अपहरण हो रहा था, लेकिन फादर के कहने पर उन्हें छोड़ दिया गया़
उन्होंने घटना में फादर के शामिल होने व षड्यंत्र करने का आरोप लगाया़ कहा कि षड्यंत्र के तहत पत्थलगड़ी कर आदिवासी समाज को विकास से दूर रखने का प्रयास किया जा रहा है़ राज्यसभा सांसद समीर उरांव ने कहा कि क्षेत्र में कुछ अदृश्य शक्तियां गलत काम करने के उद्देश्य से बहुत सारी गतिविधियां चला रही हैं.
पत्थलगड़ी आदिवासियों की परंपरा है, जिसे अपभ्रंश किया गया है़ घटना को लेकर उन्होंने भी फादर व मिशन पर षडयंत्र करने व अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया़ मौके पर जिलाध्यक्ष काशीनाथ महतो, पूर्व विधायक कोचे मुंडा, एडवर्ट सोरेन, विंदेश्वर उरांव, अशोक बड़ाइक, विकास मुर्मू, लीलू पहान सहित अन्य उपस्थित थे़
मंत्री ने डीसी व एसपी को दिया निर्देश
कोचांग में हुई गैंगरेप की घटना को लेकर शुक्रवार को ग्रामीण विकास मंत्री सह स्थानीय विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने डीसी सूरज कुमार व एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा को तलब किया़ घटनाक्रम की पूरी जानकारी ली़ मंत्री ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए डीसी व एसपी को कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की बात कही.