11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क निर्माण के लिए एनओसी नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने जताया विरोध

खूंटी जिले से सटे बंदगांव के चंपावा पंचायत के चाकोमटोनांग गांव में सड़क निर्माण को लेकर 20 गांव के ग्रामीणों ने वन विभाग के खिलाफ मुखिया कानू तैसुन की अध्यक्षता में बैठक की

प्रतिनिधि, खूंटी.

खूंटी जिले से सटे बंदगांव के चंपावा पंचायत के चाकोमटोनांग गांव में सड़क निर्माण को लेकर 20 गांव के ग्रामीणों ने वन विभाग के खिलाफ मुखिया कानू तैसुन की अध्यक्षता में बैठक की. बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि यहां 2022 को तोमरोम से कोटिया तक 16 किलोमीटर सड़क निर्माण की स्वीकृति हुई थी. ठेकेदार ने सड़क निर्माण कार्य भी शुरू की थी. मगर दो दिन बाद ही वन विभाग सड़क निर्माण कार्य को बंद करा दिया है. जो कि आज तक चालू नहीं हो सका है. जिससे 20 गांव के ग्रामीणों को आने-जाने में काफी दिक्कत हो रही है. सड़क निर्माण के लिये ग्रामीणों ने विधायक, सांसद और डीसी को भी कई बार आवेदन दिया. लेकिन वन विभाग से एनओसी नहीं मिलने के कारण सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है. बैठक में ग्रामीणों ने जरूरत पड़ने पर अनिश्चितकाल तक एनएच-75 को जाम करने की चेतावनी दी. वहीं मुख्यमंत्री आवास, डीसी कार्यालय, वन विभाग कार्यालय, आरइओ कार्यालय का घेराव किया जायेगा. मुखिया कानू तैसुन ने कहा कि हम ग्रामीणों के साथ हैं. कहा सभी पदाधिकारी ग्रामीणों की समस्या को समझें और जल्द से जल्द वन विभाग एनओसी प्रदान करें. मौके पर जोदुराय मुंडरी, रवि मुंडरी, गोयरा रूगु, स्टीफन बाडिंग, पौलुस मुंडा, सैमुअल हंस, बिरसा बोदरा सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel