प्रतिनिधि, खूंटी.
पुलिस ने शहर के अस्पताल टोली के पीछे गुरुवार को महिला का शव बरामद किया है. उसकी पहचान अड़की थाना क्षेत्र के जोरको गांव निवासी 40 वर्षीय अलोमुनी देवी के रूप में की गयी है. उसकी हत्या पत्थर से कूचकर की गयी है. मृतका की मां सम कुआंरी और बच्चों ने शव की पहचानी की. पुलिस ने शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. मृतका की मां ने बताया कि अलोमुनी देवी का पति जोरको मुंडा पिछले दो साल से जेल में है. बच्चों के भरण पोषण के लिए अलोमुनी खूंटी में किराये के मकान में रहकर मजदूरी करती थी. वह सोमवार कपे सुबह मजदूरी करने के लिए निकली थी. इसके बाद वापस नहीं लौटी. पुलिस ने शव को सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में पहचानी के लिए रखा, जिसके बाद उसकी पहचान की गयी. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. हालांकि हत्या के कारण और अपराधियों की पहचान नहीं हो सकी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

