11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मेला हमारी परंपरा और संस्कृति का अंगः विधायक

दो दिवसीय पाठ पहाड़ मुंडारी खूंटकटी मेला का आयोजन

प्रतिनिधि, कर्रा.

रीझ-रंग मनाने के लिए वर्षों से मेला जतरा का आयोजन किया जाता रहा है. मेला जतरा आदिवासी परंपरा और संस्कृति का अंग है. उक्त बातें प्रखंड के पहाड़ टोली गांव में अगहन पूर्णिमा को लेकर लगनेवाला दो दिवसीय पाठ पहाड़ मुंडारी खूंटकटी मेला के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि खूंटी विधायक रामसूर्या मुंडा ने शुक्रवार को कही. उन्होंने कहा कि मेला का हम सभी लोग खूब लुत्फ उठाते हैं. ऐसे आयोजन लगातार होते रहना चाहिए. तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया ने कहा कि मेला हमारी परंपरा है. मेला हम सभी धर्म व जाति के लोगों काे आनंद व खुशी देता हैं. उन्होंने सभी को आपसी प्रेम के साथ मेला का लुत्फ उठाने की अपील की. झामुमो जिला अध्यक्ष ज़ुबैर अहमद कहा कि मेला दो अक्षरों का मेल है. जिसे आपसी प्रेम व खुशी मनाने का एक तरह का त्योहार है. मेला में बिरसा युवा विकास क्लब पहाड़ टोली के द्वारा फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गये. जिसका लोगों ने खूब आनंद उठाया. मेला में कई प्रकार की दुकानें लगायी गयी थी. मेला में ग्रामीणों ने अपने जरूरत के सामान की खरीदारी किये. मौके पर झामुमो केंद्रीय सदस्य मकसूद अंसारी, झामुमो जिला सचिव सुशील पाहन, राहूल केशरी, संदीप हेरेंज, परवेज खान, मुखिया अनूप कुजूर, रश्मि लकड़ा, मोकिम अंसारी, तौकिर आलम, शेख फिरोज, वसीम अंसारी, मेला समिति के अध्यक्ष राजेंद्र मुंडा, ग्राम प्रधान मानसिंह मुंड़ा, अमित मुंडा, लाल मुंडा, चौतन मुंडा, अमृत मुंडा, रूबेन मुंडा, राजेश मुंडा, केडी गुरु सहित अन्य उपस्थित थे.

दो दिवसीय पाठ पहाड़ मुंडारी खूंटकटी मेला का

आयोजनB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel