19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रत्येक गुरुवार को मनायें पंचायत दिवस : डीपीआरओ

अड़की प्रखंड के हुंठ पंचायत का शुक्रवार को जिला पंचायती राज पदाधिकारी डॉ शिशिर कुमार सिंह ने समीक्षा बैठक की.

प्रतिनिधि, खूंटी.

अड़की प्रखंड के हुंठ पंचायत का शुक्रवार को जिला पंचायती राज पदाधिकारी डॉ शिशिर कुमार सिंह ने समीक्षा बैठक की. जिसमें उन्होंने हुंठ, सरगेया और सोसोकुटी पंचायत के कार्यों की समीक्षा की. श्री सिंह ने प्रत्येक गुरुवार को पंचायत दिवस मनाने का निर्देश दिया. हुंठ के पंचायत सचिव ने बताया कि पंचायत की बैठक महीना में एक बार होती है. डीपीआरओ ने कहा कि पंचायत दिवस में पंचायत स्तर के सभी कर्मी और जनप्रतिनिधि भाग लेंगे. जिसमें सुदूर गांव के लोग को सरकारी लाभ की जानकारी मिल सकेगी. उन्होंने पंचायत की बैठक में जिला समन्वयक, एएनएम, स्वास्थ्य सहिया, प्रखंड समन्वयक, श्रमिक मित्र, कृषि मित्र, जनसेवक, रोजगार सेवक, राजस्व उपनिरीक्षक, पंचायत की मुखिया की अध्यक्षता में सभी विभागों की समीक्षा करने का निर्देश दिया. बैठक में पंचायत समिति सदस्यों, वार्ड सदस्यों को भी आमंत्रित करने के लिए कहा. डीपीआरओ ने कहा कि पंचायत दिवस में महिलाओं को सशक्त करने के लिए जेएसएलपीएस के कर्मियों को भी आमंत्रित करने का निर्देश दिया. जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने पब्लिक सर्विस डिलीवरी और डिजीटल पंचायत पर फोकस करने का निर्देश दिया. कहा कि इससे क्षेत्र की जनता को लाभ मिलेगा. उन्होंने ग्रामीणों से अफीम की खेती नहीं करने की अपील की. वहीं अफीम की खेती से होनेवाले दुष्प्रभाव तथा कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी. बैठक में पंचायत के मुखिया. राजेश्वर बैठा, बाल गोविंद महतो, सोमा मुंडा सहित अन्य उपस्थित थे.

हुंठ पंचायत में समीक्षा बैठकB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel