खूंटी : कर्रा पुलिस ने बादशाह गिरोह के सक्रिय दो अपराधी उमेर मुंडा (टुनगांव निवासी) एवं भज्जू उरांव (गुनगुनिया निवासी) को गुरुवार को जलटंडा के पास से छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से चोरी की एक अपाची मोटरसाईकिल भी बरामद की गयी है.
एसपी अश्विनी सिन्हाको गुप्त सूचना मिली थी कि बादशाह गिरोह के उक्त दो अपराधी उमेर मुंडा एवं भज्जू उरांव कर्रा थाना क्षेत्र के जलटंडा के समीप किसी अपराध की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे है.
एसपी की गठित टीम में पुलिस अधीक्षक (अभियान), एसडीपीओ तोरपा नाजीर अख्तर एवं थानेदार कर्रा उदय कुमार गुप्ता ने फौरन डुमरदगा में छापेमारी की. पुलिस को देख दोनों अपराधी मोटरसाईकिल से भागने लगे. पुलिस ने खदेड़कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
उमेर मुंडा काआपराधिक इतिहास
कर्रा थाना कांड संख्या 29/10 अजीत कुजूर एवं मसीह आर्इंद की गोली मारकर हत्या, कर्रा थाना कांड संख्या 24/12 चियुर जंगल के पास हथियार के साथ पकड़ा जाना, कांड संख्या 24/13 घुनसुली जंगल में योगेंद्र महतो की हत्या, कांड संख्या 92/14 घासीबारी में लक्ष्मण संगा की हत्या सहित कर्रा थाना क्षेत्र के तीन और मामलों में पुलिस को उनकी तलाश थी.
भज्जू उरांव काआपराधिक इतिहास
कर्रा थाना कांड संख्या 58/16 चियुर गांव में विभीषण महतो की गोली मारकर हत्या सहित अन्य कई संगीन मामलों में तलाश थी. नगड़ी पुलिस को भी हत्या के एक मामले में उसकी तलाश थी.