13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खूंटी : पत्थलगड़ी करानेवाले की गिरफ्तारी का विरोध में अड़की थाना घेरा, बंधक रही पुलिस, सड़क जाम

खूंटी : पत्थलगड़ी करानेवाले दुर्गा मुंडा की गिरफ्तारी के विरोध में बड़ाबारू के ग्रामीणों ने अड़की थाने का घेराव किया़ इस दौरान पुलिस थाने में ही रही. ग्रामीणों ने बुधवार सुबह करीब छह बजे पहले खूंटी-तमाड़ पथ जाम किया. पुलिस की बख्तरबंद गाड़ी भी रोक दी. पुलिस पदाधिकारियों के मान-मनौव्वल के बाद सुबह आठ जाम […]

खूंटी : पत्थलगड़ी करानेवाले दुर्गा मुंडा की गिरफ्तारी के विरोध में बड़ाबारू के ग्रामीणों ने अड़की थाने का घेराव किया़ इस दौरान पुलिस थाने में ही रही.

ग्रामीणों ने बुधवार सुबह करीब छह बजे पहले खूंटी-तमाड़ पथ जाम किया. पुलिस की बख्तरबंद गाड़ी भी रोक दी. पुलिस पदाधिकारियों के मान-मनौव्वल के बाद सुबह आठ जाम खत्म किया. ग्रामीणों ने कहा कि दुर्गा निर्दोष है.

बड़ाबारू गांव निवासी दुर्गा मुंडा पर 25 मार्च को सोनपुर गांव में रामनवमी जुलूस (25 मार्च) में शामिल लोगों की पिटाई करने व बंधक बनाने के भी आरोप हैं. बुधवार सुबह पुलिस ने उसे घर से गिरफ्तार किया था.

उसकी गिरफ्तारी की खबर मिलते ही ग्रामीणों ने सड़क जाम की. इसके बाद गांव में बैठक बुलायी गयी, जो दिनभर चली. शाम चार बजे ग्रामीणों ने अड़की थाने का घेराव किया. महिलाएं थाना गेट के सामने बैठ गयी.

मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों के समझाने के करीब डेढ़ घंटे बाद ग्रामीणों ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा़ इसमें दुर्गा मुंडा को तत्काल छोड़ने की मांग की गयी. वहीं निर्दोष दुर्गा को गिरफ्तार करनेवाले पुलिस पदाधिकारियों पर कार्रवाई करने की बात लिखी गयी है.

दिनभर तनाव का रहा माहौल

अड़की के बड़ाबारू से दुर्गा मुंडा को गिरफ्तार किये जाने को लेकर दिन भर तनाव का माहौल बना रहा़ सुबह खूंटी-तमाड़ पथ को ग्रामीणों ने जाम कर दिया. वाहनों के नहीं चलने के कारण लोगों को पैदल ही अपने गंतव्य की ओर जाना पड़ा.

क्या है मामला

अड़की थाना क्षेत्र के सोनपुर गांव में रामनवमी जुलूस के दौरान जुलूस में शामिल लोगों और स्थानीय ग्रामीणों के बीच झड़प हो गयी थी. पुलिस के मुताबिक, जिनके साथ झड़प हुई थी, वे पत्थलगड़ी करनेवाले लोग हैं.

इस घटना में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गये हैं. झड़प के बाद सोनपुर के ग्रामीणों ने जुलूस में शामिल दो दर्जन से अधिक लोगों को गांव में ही बंधक बना लिया. प्रमुख सीता नाग और बीडीओ रंजीता टोप्पो ने दोनों पक्षों के बीच समझौता कराया़ इसके बाद ग्रामीणों ने जुलूस में शामिल लोगों को शाम लगभग छह बजे मुक्त कर दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें