13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Hindi Newsझारखण्डजामताड़ा
शहर चुने:

जामताड़ा न्यूज़

किसानों को धान का एकमुश्त भुगतान करने वाला एकमात्र राज्य होगा झारखंड: डॉ इरफान

जामताड़ा के एसजीएसवाई प्रशिक्षण भवन में खरीफ विपणन मौसम 2025-26 के लिए धान अधिप्राप्ति योजना का ऑनलाइन शुभारंभ खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने किया। उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को कार्यक्रम शुरू करने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि झारखंड पहला राज्य है जहाँ धान विक्रय पर किसानों को वन टाइम भुगतान दिया जाएगा, जिससे भुगतान की परेशानी दूर होगी। समर्थन मूल्य 2350 रुपये से बढ़ाकर 2450 रुपये किया गया है। मंत्री ने सभी अधिकारियों और नेताओं से किसानों को सहयोग और सहायता देने, शिकायतों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम में जिले के प्रमुख अधिकारी और पदाधिकारी मौजूद थे, जिन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर शुरुआत की।

वीडियो

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel