27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके… 52 रन से चिचुडबिल का मैच पर कब्जा

फोटो : 02 जाम 09 विजेता टीम को ट्रॉफी देते जिप अध्यक्ष सुकुमनी हेंब्रम.प्रतिनिधि, नाला कास्ता न्यु आदर्श क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन फाइनल मैच के साथ हुआ. इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक रवींद्रनाथ महतो तथा विशिष्ट अतिथि जिप अध्यक्ष सुकुमनी हेंब्रम उपस्थित थी. प्रतियोगिता का फाइनल मैच कास्ता न्यु आदर्श क्लब […]

फोटो : 02 जाम 09 विजेता टीम को ट्रॉफी देते जिप अध्यक्ष सुकुमनी हेंब्रम.प्रतिनिधि, नाला कास्ता न्यु आदर्श क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन फाइनल मैच के साथ हुआ. इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक रवींद्रनाथ महतो तथा विशिष्ट अतिथि जिप अध्यक्ष सुकुमनी हेंब्रम उपस्थित थी. प्रतियोगिता का फाइनल मैच कास्ता न्यु आदर्श क्लब एवं चिचुडबिल यूनाइटेड टीम के बीच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए चिचुडबिल टीम ने नौ विकेट खोकर 137 रन बनाया. इसके बाद खेलने उतरी कास्ता टीम अपने सभी विकेट खोकर मात्र 85 रन ही बना सकी. 52 रनों से चिचुडबिल की टीम ने प्रतियोगिता जीती. विजेता टीम को सुकुमनी हेंब्रम ने ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया. वहीं अन्य अतिथियों द्वारा उपविजेता टीम एवं अन्य पुरस्कार वितरित किये गये. मैन ऑफ द सीरीज एवं फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कास्ता टीम के एसके इमामुल्लाह एवं चिचुडबिल टीम के शेख नोबेल को दिया गया. गौरतलब है कि प्रतियोगिता में झारखंड के अलावा पश्चिम बंगाल की टीमों जैसे उखड़ा, दोमानी आदि ने भी अपने अच्छा प्रदर्शन किया. विधायक श्री महतो ने खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलों से जीवन में एकजुटता, टीम भावना, अनुशासन आदि का रखना होता है. पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए जिप अध्यक्ष सुकुमनी हेंब्रम ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार के खेल आयोजनों से खेल प्रतिभाओं को मंच मिलता है. अपने प्रदर्शन के बल पर ही खिलाड़ी हार एवं जीत का फर्क कर सकता है. प्रतियोगिता के दौरान उपमुखिया अशोक बाउरी एवं साबेर अली ने एंपायरिंग की. मौके पर सलीम जहांगीर, मो मुस्ताक, एबरार अहमद खान, क्लब के अध्यक्ष शेख सुभान, शेख अरूफशेख, शेख हस्मत, शेख बद्रूद्दीन आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें