8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : संस्था का सेवा कार्य सराहनीय : रघुवर दास

Jamshedpur News : आज के समय में शिक्षा और उपचार दोनों ही साधारण व्यक्ति की पहुंच से बाहर होते जा रहे हैं. ऐसे हालात में रेड क्रॉस सोसाइटी और राम मनोहर लोहिया नेत्रालय जैसे संस्थान जरूरतमंदों के लिए आशा की किरण बने हुए हैं.

Jamshedpur News :

आज के समय में शिक्षा और उपचार दोनों ही साधारण व्यक्ति की पहुंच से बाहर होते जा रहे हैं. ऐसे हालात में रेड क्रॉस सोसाइटी और राम मनोहर लोहिया नेत्रालय जैसे संस्थान जरूरतमंदों के लिए आशा की किरण बने हुए हैं. यह बात झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बागबेड़ा थाना चौक स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में स्व. केके सिंह की स्मृति में आयोजित नेत्र ज्योति महायज्ञ के समापन समारोह में कही. रघुवर दास ने कहा कि यह संस्था पिछले 30 से 32 वर्षों से नेत्र शिविरों के माध्यम से सैकड़ों लोगों को दृष्टि प्रदान कर रही है. वे पिछले दो दशकों से अधिक समय से संस्था के सेवा कार्यों को देख रहे हैं और संस्था के प्रति लोगों का लगातार बढ़ता विश्वास इसकी सार्थकता को दर्शाता है. नेत्र चिकित्सकों की सराहना करते हुए कहा कि वर्षों से निरंतर सेवा दे रहे चिकित्सक वास्तव में भगवान का रूप हैं.

कार्यक्रम में जेसीएपीसीपीएल के प्रबंध निदेशक अभिजीत अविनाश नानोती ने कहा कि संस्था की सेवाओं से जरूरतमंदों को मिल रहा लाभ देखकर संतोष होता है. उन्होंने बताया कि जेसीएपीसीपीएल अपने सीएसआर के माध्यम से इस नेत्रालय से जुड़कर समाज सेवा में योगदान दे रहा है. समारोह के दौरान 258 नेत्र ऑपरेशन से जुड़े नेत्र ज्योति महायज्ञ की पूरी टीम को सम्मानित किया गया. नेत्र चिकित्सक डॉ. बीपी सिंह और डॉ. पूनम सिंह ने भी अपने विचार रखे. अतिथियों ने ऑपरेशन कराने वाले मरीजों को चश्मा और दवाएं उपलब्ध कराये. केके एजुकेशनल ट्रस्ट की ओर से सभी नेत्र रोगियों को उपहार स्वरूप कंबल दिये गये. रेड क्रॉस के उपाध्यक्ष सह अनुमंडल पदाधिकारी अर्णव मिश्रा ने रोगियों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और कुछ मरीजों की पट्टियां खोलकर उन्हें चश्मा पहनाया.

इस दौरान रेड क्रॉस सोसाइटी के मानद सचिव विजय कुमार सिंह, कृष्ण मुरारी गुप्ता, बालमुकुंद गोयल, शिविर संयोजक व केके एजुकेशनल फाउंडेशन ट्रस्ट के विकास सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel