Jamshedpur News :
मानगो डिमना रोड स्थित श्रीराम फर्नीचर के शोरूम की छत पर रखे फोम में बुधवार को अचानक आग लग गयी. आग लगने से अगल-बगल के बिल्डिंग में रह रहे लोग दहशत में आ गये. फोम होने के कारण कुछ ही मिनटों में आग फैल गयी और लपटें ऊंची उठने लगी. कर्मचारियों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि कर्मी बुझा नहीं पाये. इधर, आग की लपटें देख मेन रोड पर भी लोग जमा हो गये थे. जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. सूचना मिलने पर झारखंड अग्निशमन की दमकल मौके पर पहुंची. दमकलकर्मियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. श्रीराम फर्नीचर के संचालक अंशुमन कटरिया ने बताया कि शोरुम की छत पर फोम रखा हुआ था. बुधवार को अचानक उसमें आग लग गयी. हालांकि जल्द ही काबू पा लिया गया. आग लगने से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

