जमशेदपुर. मध्य प्रदेश के गुना के उत्कृष्ट उच्च माध्यमिक विद्यालय में 26-31 दिसंबर तक 69वीं राष्ट्रीय स्कूली बॉक्सिंग प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसमें जमशेदपुर के राहुल कर्माकार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया. टाटा वर्कर्स यूनियन स्कूल, कदमा के छात्र राहुल कर्माकार ने अंडर-15 आयु वर्ग के 40-42 किलो भार वर्ग में यह पदक हासिल किया है. राहुल कर्माकार कदमा स्थित मंगल सिंह क्लब में एनआइएस कोच विवेक दास की देखरेख में ट्रेनिंग करते हैं. इस प्रतियोगिता में देश के 34 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की टीमों के लगभग 350 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. इस टूर्नामेंट में झारखंड के एक और खिलाड़ी आकाश रजक ने भी कांस्य पदक हासिल किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

