Ramdas Soren Ashes Immersion: जमशेदपुर-झामुमो के वरिष्ठ नेता सह दिवंगत शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की अस्थि का विसर्जन बुधवार की सुबह रजरप्पा स्थित तुपुनई घाट पर विधि-विधान के साथ किया गया. इस अवसर पर उनके पुत्र सोमेश चंद्र सोरेन ने आदिवासी संताल समाज की पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार पूजा-अर्चना की. संताल परंपरा के अनुसार साल के पत्तों पर सिंदूर, लड्डू और अन्य पूजन सामग्री सजाकर देवी-देवताओं का आह्वान किया गया. परिजनों और समाज के लोगों की उपस्थिति में सोमेश चंद्र ने नदी तट पर पहले पूजा की और उसके बाद स्नान कर दिवंगत पिता की अस्थि को दामोदर नदी में प्रवाहित किया. रामदास सोरेन की अस्थि विसर्जन के समय लोगों ने उनके योगदान को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की और समाज की परंपरा को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया.
29 अगस्त 2025 को होगा संस्कार भोज
घोड़ाबांधा स्थित रामदास सोरेन के आवास पर गुरुवार को घाट स्नान (भांडान उम) की पारंपरिक नियम का निर्वाह किया जायेगा. माझी बाबा की अगुवाई में सारे नियम-विधि व संस्कार को संपन्न कराया जायेगा. घाट स्नान घोड़ाबांधा चेकडैम में होगा. घोड़ाबांधा चेकडैम में भांडान उम की अंतिम पूजा संस्कार को पूरा किया जायेगा. दिवंगत मंत्री रामदास सोरेन के परिवार के समस्त सदस्यों को घाट स्नान के बाद नये वस्त्र देकर व देवी-देवताओं का आह्वान किया जायेगा. शुक्रवार 29 अगस्त को श्राद्ध भोज का आयोजन होगा.
ये भी पढ़ें: Kal Ka Mausam: झारखंड में 28 अगस्त को कैसा रहेगा मौसम? 29 और 30 अगस्त को भारी बारिश एवं वज्रपात की चेतावनी
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्री और कई विधायक भी करेंगे शिरकत
घोड़ाबांधा में 29 अगस्त 2025 को झामुमो के वरिष्ठ नेता सह दिवंगत शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के संस्कार भोज में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत प्रदेश के कई मंत्री, विधायक और पार्टी के वरिष्ठ नेता भी पहुंचेंगे. कोल्हान समेत राज्यभर से भी इसमें हजारों की संख्या में लोग जुटेंगे. संस्कार भोज कार्यक्रम का आयोजन घोड़ाबांधा फुटबॉल मैदान में होगा. इसके लिए मैदान में कई हैंगर पंडाल बनाये गये हैं.
संस्कार भोज की तैयारी पूरी-सोमेश चंद्र सोरेन
सोमेश चंद्र सोरेन ने बताया कि संस्कार भोज से संबंधित सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. गांव के माझी बाबा समेत ग्रामीण पूरी व्यवस्था को देख रहे हैं. सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर अधिकारियों और पुलिस प्रशासन की गतिविधियां तेज हो गयी हैं. आवागमन में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हो, इसके लिए छोटी से छोटी चीजों पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: सिर्फ 1 रुपए में कराएं फसल बीमा, 31 अगस्त है लास्ट डेट, किसानों के लिए वरदान है बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

