19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिना हेलमेट नहीं मिलेगा पेट्रोल, झारखंड के इस शहर में लागू हुआ ‘नो हेलमेट, नो पेट्रोल’ नियम

No Helmet No Petrol: झारखंड के एक शहर में 'नो हेलमेट, नो पेट्रोल' नियम लागू किया गया है. पेट्रोल पंप मालिकों और कर्मियों को इस संबंध में सख्त हिदायत दी गयी है. नियम का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई भी की जायेगी.

No Helmet No Petrol: जमशेदपुर जिले के पेट्रोल पंपों पर एक नया नियम ‘नो हेलमेट, नो पेट्रोल’ लागू किया गया है. इस नियम के तहत अब बिना हेलमेट के पेट्रोल लेने आने वाले दोपहिया चालकों को पेट्रोल नहीं मिलेगा. इस नियम का उल्लंघन करने वाले पेट्रोल पंप मालिकों व कर्मियों पर कार्रवाई भी की जायेगी.

बिना हेलमेट नहीं मिलेगा पेट्रोल

जिला प्रशासन ने कल मंगलवार को पेट्रोल पंप संचालकों के साथ बैठक की. इसमें डीटीओ धनंजय और ट्रैफिक डीएसपी श्रीनीरज ने ‘नो हेलमेट, नो पेट्रोल’ से संबंधित आवश्यक निर्देश दिये. अधिकारियों ने कहा कि पेट्रोल पंपों पर हेलमेट न पहनने वाले दोपहिया चालकों को पेट्रोल नहीं दें. पंप पर “नौ हेलमेट नो पेट्रोल” के साइन बोर्ड भी लगायें, ताकि नागरिकों को नियमों के बारे में जागरूक किया जा सके.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

पेट्रोल पंपों के बाहर सीसीटीवी कैमरे

इस अभियान के तहत प्रशासन ने चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट का प्रयोग अनिवार्य करने और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी बात कही है. पेट्रोल पंपों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील भी की गयी है, ताकि नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके.

सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ रही मौत की संख्या

शहर दिन-प्रतिदिन बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं और हेलमेट न पहनने के कारण हो रही मौतों को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. बीते दिनों समीक्षा में यह बात सामने आयी कि जुलाई माह में 24 सड़क दुर्घटनाओं में 11 लोगों की मौत हुई. इनमें 9 लोगों की जान केवल इसलिए गयी, क्योंकि उन्होंने हेलमेट का इस्तेमाल नहीं किया था. वहीं, 16 गंभीर घायल में से 5 लोगों की जान हेलमेट पहनने के कारण बच पायी.

इसे भी पढ़ें

VIRAL VIDEO: देवघर में युवक ने बनाया मसाज लेती महिला का वीडियो, जमकर हुआ बवाल

Ranchi News: गाड़ी के शीशों पर ब्लैक फिल्म लगाने वालों की खैर नहीं, पुलिस कर रही सख्त कार्रवाई, देखें VIDEO

Festival Special Train: कई राज्यों से झारखंड के लिए स्पेशल ट्रेन, देखिए पूरी लिस्ट

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel