Ranchi News: राजधानी रांची में गाड़ियों के शीशे पर ब्लैक फिल्म लगाने वालों की अब खैर नहीं है. ऐसे लोगों के खिलाफ रांची ट्रैफिक पुलिस अब सख्त रवैया अपना रही है. राजधानी की सड़कों पर रांची ट्रैफिक पुलिस विशेष अभियान चला रही है. इस दौरान गाड़ी के शीशे पर ब्लैक फिल्म लगाकर घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
रांची की सड़कों पर विशेष अभियान
आज 20 अगस्त की सुबह रांची यातायात पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार ब्लैक फिल्म लगे वाहनों पर विशेष अभियान चलाकर चालान की कार्रवाई की गयी. साथ ही गाड़ियों एक शीशे पर लगे ब्लैक फिल्मों को भी हटाया गया. ट्रैफिक पुलिस ने रांचीवासियों से यातायात नियमों का पालन करने और गाड़ियों के शीशे पर ब्लैक फिल्म न लगाने की अपील की है.
आज दिनांक 20.08.2025 को राँची यातायात पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार, ब्लैक फ़िल्म लगे वाहनों पर विशेष अभियान चलाकर चालान की कार्रवाई की गई।
— Ranchi Traffic Police (@TrafficRanchi) August 20, 2025
राँचीवासियों से अनुरोध है कि यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित सफ़र सुनिश्चित करें।@IGRanchi @JharkhandPolice @ranchipolice pic.twitter.com/2sZdbJ6KJk
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
ब्लैक फिल्म लगाना प्रतिबंधित
मालूम हो गाड़ियों के शीशे पर ब्लैक फिल्म लगाना भारत में प्रतिबंधित है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार, किसी भी वाहन के शीशों पर ब्लैक फिल्म या किसी भी प्रकार की फिल्म लगाना अवैध है. ऐसा करने पर ट्रैफिक पुलिस जुर्माना लगा सकती है और फिल्म को हटाने का आदेश भी दे सकती है.
इसे भी पढ़ें
VIRAL VIDEO: देवघर में युवक ने बनाया मसाज लेती महिला का वीडियो, जमकर हुआ बवाल
खबर का असर: प्रभात खबर में छपी बस स्टैंडों की बदहाली की खबर, हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान, आज सुनवाई
Festival Special Train: कई राज्यों से झारखंड के लिए स्पेशल ट्रेन, देखिए पूरी लिस्ट

