Bus Stand Ranchi: राजधानी रांची के आइटीआइ बस स्टैंड और बिरसा मुंडा बस टर्मिनल, कांटाटोली की बदहाल स्थिति को प्रभात खबर अखबार के माध्यम से प्रकाश में लाया गया. कल 19 अगस्त को अखबार में छपी “मेहमानों के सामने राजधानी की छवि खराब…” संबंधी खबर पर चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान व जस्टिस राजेश शंकर की खंडपीठ ने स्वतः संज्ञान लेते हुए पीआइएल दाखिल किया. मामले में रांची नगर निगम को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया गया है. आज 20 अगस्त को मामले की सुनवाई होगी.
इन मामलों में भी होगी सुनवाई
इधर कांके रोड में सब्जी बिक्री और पार्किंग करने से ट्रैफिक जाम की समस्या हो रही है. हाइकोर्ट ने इसे भी गंभीरता से लेते हुए मामले को पीआइएल में तब्दील कर दिया. मामले में सरकार व रांची नगर निगम को पक्ष रखने का निर्देश दिया. इसके अलावा एक मामले में मामले में 15 फीट नाले का अतिक्रमण होने से अशोक विहार के घरों में गंदा पानी के प्रवेश संबंधी खबर को खंडपीठ ने गंभीरता से लेते हुए उसे पीआइएल में तब्दील कर दिया. सभी मामलों पर आज सुनवाई होगी.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
बस स्टैंडों का किया गया निरीक्षण
रांची नगर निगम की टीम ने मंगलवार को आइटीआइ बस स्टैंड व भगवान बिरसा मुंडा बस टर्मिनल, कांटाटोली का निरीक्षण किया. आइटीआइ बस स्टैंड के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि लगातार वर्षा के कारण परिसर में कीचड़ एवं जलजमाव की स्थिति हो गयी है. इस पर उपप्रशासक ने संबंधित सुपरवाइजर को निर्देश दिया कि जेसीबी की मदद से समतलीकरण कर कीचड़ हटायें. स्टोन डस्ट डालकर गड्डों को भरा जाये एवं अल्पकालीन जलजमाव की समस्या का समाधान किया जाये. बिरसा मुंडा बस टर्मिनल, कांटाटोली में निगम की टीम ने स्वच्छता, पेयजल, शौचालय, पथबत्ती, पार्किंग शुल्क एवं टोल टैक्स व्यवस्था की समीक्षा की. संवेदक को मरम्मत करने एवं गड्ढों को भरवाने का निर्देश दिया गया.
इसे भी पढ़ें
झारखंड कैडर के आइपीएस कुलदीप द्विवेदी सीबीआइ के संयुक्त निदेशक बने
साहिबगंज में बबलू कबाड़ीवाला के यहां इडी का छापा, पत्नी-बेटी से 12 घंटे तक की पूछताछ
20 अगस्त से अगले 6 दिन तक कैसा रहेगा झारखंड का मौसम, IMD ने दिया अपडेट

