16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साहिबगंज में बबलू कबाड़ीवाला के यहां इडी का छापा, पत्नी-बेटी से 12 घंटे तक की पूछताछ

ED Raid in Sahibganj: साहिबगंज जिले में बबलू कबाड़ीवाला के यहां प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने छापामारी की. उसकी पत्नी और बेटे से करीब 12 घंटे तक पूछताछ की गयी. मामला एक बैंक अकाउंट से भारी-भरकम राशि के ट्रांजैक्शन से जुड़ा है. इडी की टीम में गोवा के अधिकारी भी शामिल हैं, ऐसा बताया गया है.

ED Raid in Sahibganj: साहिबगंज नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बंगाली टोला स्थित तिलकधारी कुआं के निकट कबाड़ के काम करनेवाले संतोष कुमार उर्फ बबलू के घर इडी ने छापा मारा. मंगलवार सुबह 5:30 बजे इडी की 4 सदस्यीय टीम, जिसमें एक महिला अधिकारी भी शामिल है, 2 कार से बबलू के घर पहुंची. बबलू के घर पहुंचते ही पड़ताल शुरू कर दी. इस दौरान बाहर में सीआरपीएफ के जवान मुस्तैद रहे.

महिला के नाम से अकाउंट से करोड़ों के ट्रांजैक्शन

इडी की टीम किसी बैंक अकाउंट के छानबीन के मामले में यहां पहुंची है. किसी महिला के नाम के इस अकाउंट से करोड़ों के ट्रांजैक्शन की बात सामने आ रही है. इसमें गोवा कनेक्शन भी है. इडी की टीम में गोवा के भी अधिकारी हैं.

Ed Raid In Sahibganj News
घर के बाहर तैनात थे सीआरपीएफ के जवान. फोटो : प्रभात खबर

बबलू की पत्नी-बेटी से करीब 12 घंटे तक पूछताछ

सुबह करीब 9 बजे इडी (प्रवर्तन निदेशालय) की टीम ने अपने वाहन से 2 लैपटॉप मंगवाये. इसके बाद कई दस्तावेजों की गहन जांच की गयी. बबलू की पत्नी और बेटी से करीब 12 घंटे तक पूछताछ की गयी. इडी की टीम गोवा के किसी बैंक खाते से भारी-भरकम लेन-देन मामले की जांच करने पहुंची है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

बबलू की महिला रिश्तेदार मुंबई चलाती है डांस क्लास

इडी के अधिकारियों ने पूछताछ के दौरान महिलाओं से उनके बैंक अकाउंट के बारे में जानकारी ली. कौन-कौन से बैंक में अकाउंट हैं? कितनी जगह बैंक खाते हैं? उनके मित्रों के बारे में भी जाना. बबलू की महिला रिश्तेदार पिछले 5 साल से मुंबई में डांस क्लास चलाती है. हालांकि, इस मामले में इडी के अधिकारी कुछ भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है.

इसे भी पढ़ें : एनडीआरएफ ने खदान में डूबे युवक का शव 3 दिन बाद निकाला, मच गयी चीख पुकार

घर में आने-जाने पर थी पाबंदी, मोबाइल जब्त

जैसे ही जांच का सिलसिला शुरू हुआ, इडी के अधिकारियों ने घर के सभी सदस्यों के मोबाइल को जब्त कर एक जगह रखवा दिया. घर के लोगों के घर से निकलने पर पाबंदी थी. बाहरी लोगों का प्रवेश भी वर्जित कर दिया गया था.

इसे भी पढ़ें

झारखंड कैडर के आइपीएस कुलदीप द्विवेदी सीबीआइ के संयुक्त निदेशक बने

राज्यसभा में गूंजा सूर्या हांसदा एनकाउंटर केस, आदित्य साहू ने कही ये बात

ऑस्ट्रेलिया में बनी पिस्टल और 50 कारतूस के साथ राहुल गैंग के 4 अपराधी गिरफ्तार

RIMS-2 विवाद : 24 को नगड़ी में हल चलायेंगे चंपाई सोरेन, बोले- आदिवासी था सूर्या, इसलिए किया एनकाउंटर

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel