Crime News Palamu: पलामू के सदर थाना क्षेत्र से पुलिस ने ऑस्ट्रेलिया निर्मित एक विदेशी, एक देसी पिस्टल और 50 कारतूस के साथ 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. बरामद ऑस्ट्रेलिया निर्मित हथियार की कीमत 5 से 6 लाख रुपए बतायी जाती है. गिरफ्तार किये गये लोगों में 30 वर्षीय सहजाद आलम, 23 वर्षीय साहिल कुमार, 24 वर्षीय रोहित कुमार और 24 वर्षीय फरहान कुरैशी शामिल हैं.
लेवी मांगने के लिए फायरिंग करने वाले थे अपराधी
सहायक पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि नेशनल हाई-वे का काम कर रहे ठेकेदार से ये लोग लेवी मांगने के उद्देश्य से फायरिंग करने की फिराक में थे. इनकी योजना थी कि 3-4 अपराधी हथियार और गोली के साथ मोटरसाइकिल से फायरिंग करेंगे.
ऑस्ट्रेलिया में बनी पिस्टल के अलावा देशी पिस्टल और 50 कारतूस बरामद
पलामू की एसपी रीष्मा रमेशन को इसकी गुप्त सूचना मिल गयी और उन्होंने एसडीपीओ भूषण प्रसाद के साथ एक टीम का गठन किया. सोमवार देर रात अकड़ाही आहर नेशनल हाई-वे के पास पुलिस टीम पहुंची. देखा कि मोटरसाइकिल पर सवार 4 व्यक्ति आ रहे हैं. 2 मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्तियों को पुलिस ने रोककर तलाशी ली. तलाशी के दौरान ऑस्ट्रेलिया निर्मित एक विदेशी पिस्टल, एक देसी पिस्टल और 9 एमएम के 50 कारतूस बरामद हुए. इनके पास से चोरी की तीन बाइक भी बरामद की गयी है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Crime News Palamu: गिरफ्तार अपराधियों के पास से 22 हजार रुपए भी मिले
उन्होंने बताया कि पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि सभी लोग राहुल सिंह गैंग के लिए काम करते हैं. इनके पास से 22 हजार रुपए भी मिले हैं. इसे राहुल सिंह के द्वारा सीएसपी के माध्यम से भेजा गया था. बताया कि शहजाद आलम, रोहित कुमार और साहिल कुमार कुछ दिन पहले सिंगरा के सामने हुई फायरिंग में शामिल थे. फरहान कुरैशी करसो में क्रशर में हुई फायरिंग मामले में गिरफ्तार हुआ था और जेल भी गया था.
गिरफ्तार लोगों का है आपराधिक इतिहास
- सहायक पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शहजाद आलम के विरुद्ध शहर थाना में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है.
- रोहित कुमार के विरुद्ध चैनपुर थाना में मामला दर्ज है.
- फरहान कुरैशी के विरुद्ध चैनपुर थाना में दो मामला दर्ज है.
छापेमारी दल में ये पुलिसकर्मी थे शामिल
छापेमारी दल में एसडीपीओ मणि भूषण प्रसाद, पुलिस निरीक्षक सुरेश राम, सदर थाना प्रभारी लालजी, चैनपुर थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा, पुलिस अवर निरीक्षक संजय कुमार, रंजीत कुमार 2, सहायक अवर निरीक्षक नबी अंसारी, चंद्रशेखर दुबे, टीओपी वन टाइगर मोबाइल के जवान और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
इसे भी पढ़ें
RIMS-2 विवाद : 24 को नगड़ी में हल चलायेंगे चंपाई सोरेन, बोले- आदिवासी था सूर्या, इसलिए किया एनकाउंटर
एनडीआरएफ ने खदान में डूबे युवक का शव 3 दिन बाद निकाला, मच गयी चीख पुकार
पलामू के पूर्व विभाग संघ संचालक ध्रुव नारायण सिंह पंचतत्व में विलीन
20 अगस्त को झारखंड में आंधी-तूफान के साथ वर्षा का अलर्ट, बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर का असर

