ePaper

ऑस्ट्रेलिया में बनी पिस्टल और 50 कारतूस के साथ राहुल गैंग के 4 अपराधी गिरफ्तार

19 Aug, 2025 5:33 pm
विज्ञापन
Crime News Palamu 4 criminals arrest with pistol and bullets

पलामू में 4 अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते पुलिस पदाधिकारी. फोटो : प्रभात खबर

Crime News Palamu: पलामू पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने राहुल सिंह गैंग के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से ऑस्ट्रेलिया निर्मत पिस्टल के अलावा एक देशी पिस्टल और 9 एमएम के 50 कारतूस बरामद हुए हैं. ये लोग नेशनल हाई-वे का काम कर रहे ठेकेदार को धमकाने के लिए फायरिंग करने की फिराक में थे.

विज्ञापन

Crime News Palamu: पलामू के सदर थाना क्षेत्र से पुलिस ने ऑस्ट्रेलिया निर्मित एक विदेशी, एक देसी पिस्टल और 50 कारतूस के साथ 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. बरामद ऑस्ट्रेलिया निर्मित हथियार की कीमत 5 से 6 लाख रुपए बतायी जाती है. गिरफ्तार किये गये लोगों में 30 वर्षीय सहजाद आलम, 23 वर्षीय साहिल कुमार, 24 वर्षीय रोहित कुमार और 24 वर्षीय फरहान कुरैशी शामिल हैं.

लेवी मांगने के लिए फायरिंग करने वाले थे अपराधी

सहायक पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि नेशनल हाई-वे का काम कर रहे ठेकेदार से ये लोग लेवी मांगने के उद्देश्य से फायरिंग करने की फिराक में थे. इनकी योजना थी कि 3-4 अपराधी हथियार और गोली के साथ मोटरसाइकिल से फायरिंग करेंगे.

ऑस्ट्रेलिया में बनी पिस्टल के अलावा देशी पिस्टल और 50 कारतूस बरामद

पलामू की एसपी रीष्मा रमेशन को इसकी गुप्त सूचना मिल गयी और उन्होंने एसडीपीओ भूषण प्रसाद के साथ एक टीम का गठन किया. सोमवार देर रात अकड़ाही आहर नेशनल हाई-वे के पास पुलिस टीम पहुंची. देखा कि मोटरसाइकिल पर सवार 4 व्यक्ति आ रहे हैं. 2 मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्तियों को पुलिस ने रोककर तलाशी ली. तलाशी के दौरान ऑस्ट्रेलिया निर्मित एक विदेशी पिस्टल, एक देसी पिस्टल और 9 एमएम के 50 कारतूस बरामद हुए. इनके पास से चोरी की तीन बाइक भी बरामद की गयी है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Crime News Palamu: गिरफ्तार अपराधियों के पास से 22 हजार रुपए भी मिले

उन्होंने बताया कि पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि सभी लोग राहुल सिंह गैंग के लिए काम करते हैं. इनके पास से 22 हजार रुपए भी मिले हैं. इसे राहुल सिंह के द्वारा सीएसपी के माध्यम से भेजा गया था. बताया कि शहजाद आलम, रोहित कुमार और साहिल कुमार कुछ दिन पहले सिंगरा के सामने हुई फायरिंग में शामिल थे. फरहान कुरैशी करसो में क्रशर में हुई फायरिंग मामले में गिरफ्तार हुआ था और जेल भी गया था.

गिरफ्तार लोगों का है आपराधिक इतिहास

  • सहायक पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शहजाद आलम के विरुद्ध शहर थाना में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है.
  • रोहित कुमार के विरुद्ध चैनपुर थाना में मामला दर्ज है.
  • फरहान कुरैशी के विरुद्ध चैनपुर थाना में दो मामला दर्ज है.

छापेमारी दल में ये पुलिसकर्मी थे शामिल

छापेमारी दल में एसडीपीओ मणि भूषण प्रसाद, पुलिस निरीक्षक सुरेश राम, सदर थाना प्रभारी लालजी, चैनपुर थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा, पुलिस अवर निरीक्षक संजय कुमार, रंजीत कुमार 2, सहायक अवर निरीक्षक नबी अंसारी, चंद्रशेखर दुबे, टीओपी वन टाइगर मोबाइल के जवान और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

इसे भी पढ़ें

RIMS-2 विवाद : 24 को नगड़ी में हल चलायेंगे चंपाई सोरेन, बोले- आदिवासी था सूर्या, इसलिए किया एनकाउंटर

एनडीआरएफ ने खदान में डूबे युवक का शव 3 दिन बाद निकाला, मच गयी चीख पुकार

पलामू के पूर्व विभाग संघ संचालक ध्रुव नारायण सिंह पंचतत्व में विलीन

20 अगस्त को झारखंड में आंधी-तूफान के साथ वर्षा का अलर्ट, बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर का असर

विज्ञापन
Mithilesh Jha

लेखक के बारे में

By Mithilesh Jha

मिथिलेश झा PrabhatKhabar.com में पश्चिम बंगाल राज्य प्रमुख (State Head) के रूप में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 32 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव है। उनकी रिपोर्टिंग राजनीति, सामाजिक मुद्दों, जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि और अन्य समसामयिक विषयों पर केंद्रित रही है, जिससे वे क्षेत्रीय पत्रकारिता में एक विश्वसनीय और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित हुए हैं. अनुभव : पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में 3 दशक से अधिक काम करने का अनुभव है. वर्तमान भूमिका : प्रभात खबर डिजिटल (prabhatkhabar.com) में पश्चिम बंगाल के स्टेट हेड की भूमिका में हैं. वे डिजिटल न्यूज कवरेज करते हैं. तथ्यात्मक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता को प्राथमिकता देते हैं. वर्तमान में बंगाल चुनाव 2026 पर पूरी तरह से फोकस हैं. भौगोलिक विशेषज्ञता : उनकी रिपोर्टिंग का मुख्य फोकस पश्चिम बंगाल रहा है, साथ ही उन्होंने झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी लंबे समय तक ग्राउंड-लेवल रिपोर्टिंग की है, जो उनकी क्षेत्रीय समझ और अनुभव को दर्शाता है। मुख्य विशेषज्ञता (Core Beats) : उनकी पत्रकारिता निम्नलिखित महत्वपूर्ण और संवेदनशील क्षेत्रों में गहरी विशेषज्ञता को दर्शाती है :- राज्य राजनीति और शासन : झारखंड और पश्चिम बंगाल की राज्य की राजनीति, सरकारी नीतियों, प्रशासनिक निर्णयों और राजनीतिक घटनाक्रमों पर निरंतर और विश्लेषणात्मक कवरेज. सामाजिक मुद्दे : आम जनता से जुड़े सामाजिक मुद्दों, जनकल्याण और जमीनी समस्याओं पर केंद्रित रिपोर्टिंग. जलवायु परिवर्तन और नवीकरणीय ऊर्जा : पर्यावरणीय चुनौतियों, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव और रिन्यूएबल एनर्जी पहलों पर डेटा आधारित और फील्ड रिपोर्टिंग. डाटा स्टोरीज और ग्राउंड रिपोर्टिंग : डेटा आधारित खबरें और जमीनी रिपोर्टिंग उनकी पत्रकारिता की पहचान रही है. विश्वसनीयता का आधार (Credibility Signal) तीन दशकों से अधिक की निरंतर रिपोर्टिंग, विशेष और दीर्घकालिक कवरेज का अनुभव तथा तथ्यपरक पत्रकारिता के प्रति प्रतिबद्धता ने मिथिलेश झा को पश्चिम बंगाल और पूर्वी भारत के लिए एक भरोसेमंद और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें