16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एनडीआरएफ ने खदान में डूबे युवक का शव 3 दिन बाद निकाला, मच गयी चीख पुकार

Ranchi News: झारखंड की राजधानी रांची के नामकुम में एक बंद खदान में 2 युवक 3 दिन पहले नहाने के लिए उतरे थे. इनमें से एक गहरे पानी में चला गया. दूसरे ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वह असफल रहा. आखिरकार एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया. एनडीआरएफ की टीम ने 2 दिन की मशक्कत के बाद युवक का शव मंगलवार को दिन में 2 बजे बाहर निकाला. इसके बाद वहां कोहराम मच गया.

Ranchi News Today: नामकुम (रांची), राजेश वर्मा : राजधानी रांची के नामकुम थाना क्षेत्र अंतर्गत करकट्टा गांव स्थित मधुकॉन कंपनी के बंद पड़े खदान में नहाने के दौरान डूबे समीर कुमार का शव तीसरे दिन मंगलवार को निकाला गया. एनडीआरएफ की टीम ने काफी मशक्कत के बाद मंगलवार को दोपहर खदान के गहरे पानी से उसका शव खोज निकाला.

रविवार 12 बजे डूबे युवक का शव मंगलवार को 2 बजे निकाला

रविवार को दोपहर 12 बजे समीर अपने घर से निकला था. इसके बाद वह अपने 2 दोस्तों के साथ खदान घूमने गया. खदान में समीर एवं उसका दोस्त किट्टू नहाने लगा. इसी दौरान समीर गहरे पानी में चला गया. किट्टू ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन बचा नहीं पाया.

Ranchi News Drowned Youth Found Ndrf
एनडीआरएफ के रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान खदान के पास जुटी ग्रामीणों की भीड़. फोटो : प्रभात खबर

थाना प्रभारी ने वरीय अफसरों और NDRF को दी थी सूचना

युवक के डूबने की सूचना मिलते ही नामकुम थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार टीम के साथ खदान पहुंचे. शव निकालने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. घटना की जानकारी थाना प्रभारी ने वरीय अधिकारियों और एनडीआरएफ की टीम को दी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

सोमवार सुबह 9 बजे से 5 बजे तक चला एनडीआरएफ का अभियान

सोमवार की सुबह साढ़े 9 बजे एनडीआरएफ की टीम पहुंची. उसके गोताखोरों ने शाम 5 बजे तक समीर के शव की खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. मंगलवार सुबह दोबारा टीम खदान पहुंची और खोजबीन शुरू की. दोपहर 2 बजे के करीब टीम ने शव को बाहर निकाल लिया.

Ranchi News Drowned Youth Found
खदान के किनारे एनडीआरएफ के जवान और आसपास के लोग. फोटो : प्रभात खबर

खदान से शव बाहर निकलते ही मच गया कोहराम

खदान से शव के बाहर निकलते ही वहां कोहराम मच गया. परिवार के सदस्य फूट-फूटकर रोने लगे. परिजन बार-बार समीर के साथ गये उसके दोस्तों को कोस रहे थे.

Viral Video: जंगल के राजा को सड़क पर हाथी ने पटक-पटककर मारा, दूर से ही देखता रहा शेरों का झुंड

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

एनडीआरएफ की टीम ने शव को बाहर निकालने के बाद कागजी कार्रवाई पूरी करते हुए शव को पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि खदान की गहराई काफी ज्यादा है. उन्होंने युवाओं व आम जनता से अपील की है कि वे इस खदान में नहाने न जायें. परिजनों से कहा है कि अपने बच्चों को उधर जाने से रोकें.

इसे भी पढ़ें

पलामू के पूर्व विभाग संघ संचालक ध्रुव नारायण सिंह पंचतत्व में विलीन

20 अगस्त को झारखंड में आंधी-तूफान के साथ वर्षा का अलर्ट, बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर का असर

Viral Video: कमजोर दिल वाले न देखें ये वीडियो, चूजे को खाने आये सांप का बाज ने खोद डाला

सुप्रीम कोर्ट से बाबूलाल मरांडी को झटका, डीजीपी नियुक्ति मामले पर सुनवाई से किया इनकार, झामुमो ने बोला हमला

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel