19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पलामू के पूर्व विभाग संघ संचालक ध्रुव नारायण सिंह पंचतत्व में विलीन

RSS Leader Dhruv Narayan Singh Funeral: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पलामू के पूर्व विभाग संघ संघचालक ध्रुव नारयण सिंह पंचतत्व में विलीन हो गये. पलामू जिले में कोयल नदी के तट पर मंगलवार 19 अगस्त 2025 को उनका दाह-संस्कार किया गया. उनके अंतिम संस्कार में संघ और भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता के साथ-साथ बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी शामिल हुए.

RSS Leader Dhruv Narayan Singh Funeral: मंगलवार 19 अगस्त 2025 को भारत माता चौक स्थित राजा भाऊ स्मृति भवन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व (द्वितीय) विभाग संघ चालक और राजा भाऊ स्मृति न्यास के संस्थापक अध्यक्ष दिवंगत ध्रुव नारायण सिंह के पार्थिव शरीर को सभी स्वयंसेवकों ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी. जिला सह संघचालक श्याम किशोर सिंह के द्वारा भगवा वस्त्र देकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. मौके पर पलामू विभाग के तीनों जिलों के सैकड़ों स्वयंसेवकों ने कार्यालय में श्रद्धांजलि अर्पित की.

बचपन से ही संघ से जुड़े थे ध्रुव नारायण सिंह

पलामू जिला संघचालक व न्यास के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद कश्यप ने बताया की वे बाल्य काल से ही संघ से जुड़ गये थे. समय के साथ संघ कार्य में हमेशा सक्रिय रहे. आपतकाल के दौरान जेल में बंद स्वयंसेवकों को हर प्रकार की सहयता उपलब्ध करवायी. अपने जीवन में संघ के विभिन्न दायित्वों का निर्वहन करते हुए विभाग संघचालक का भी दायित्व निभाया.

Rss Leader Dhruv Narayan Singh Funeral
ध्रुव नारायण सिंह के परिजनों से मिले भाजपा नेता कर्मवीर सिंह व अन्य. फोटो : प्रभात खबर

स्वयंसेवकों के प्रति था आत्मीय लगाव

सभी स्वयंसेवको के प्रति उनका आत्मीय लगाव था. सभी स्वयंसेवकों से मिलकर समस्या का समाधान करते थे. श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद परम्परा के अनुसार सभी स्वयंसेवकों ने उनके साथ संघ की प्रार्थना कर कार्यालय से उनके पार्थिव शरीर को विदा किया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

ध्रुव नारायण को श्रद्धांजलि देने पहुंचे प्रमुख लोग

मौके पर भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष सह पलामू प्रमंडल प्रभारी विकास प्रीतम, विभाग संघ चालक जानकी नंदन राणा, सह विभाग संघ चालक सुभाष, विभाग कार्यवाह सत्येंद्र, तीनों जिले के संघचालक दिनेश प्रसाद कश्यप, श्याम किशोर सिंह, कांशी, धनंजय, प्रांत से राजीव सिंह, महेंद्र, अचल, ज्वाला, अवधेश, नगर संघ चालक मनीष वर्णवाल, नगर कार्यवाह डॉ प्रेमचंद और संघ परिवार के विभिन्न संगठनों के सैकड़ों कार्यकर्ता और स्वयंसेवक मौजूद थे.

कोयल के किनारे हरिश्चंद्र घाट पर अंतिम संस्कार

इसके बाद कोयल नदी के तट पर हरिश्चंद्र घाट पर ध्रुव नारायण सिंह का अंतिम संस्कार किया गया. राज्य के पूर्व मंत्री अर्जुन मुंडा, भाजपा के जिलाध्यक्ष अमित तिवारी, पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी, भाजपा नेता डॉ प्रेमजीत सिंह, दुर्गा जौहरी सहित काफी संख्या में लोग शामिल हुए.

इसे भी पढ़ें

IMD Alert: झारखंड के 11 जिलों में भारी बारिश का ‘येलो अलर्ट’, लिस्ट में कहीं आपका भी जिला तो नहीं

सुप्रीम कोर्ट से बाबूलाल मरांडी को झटका, डीजीपी नियुक्ति मामले पर सुनवाई से किया इनकार, झामुमो ने बोला हमला

Viral Video: कमजोर दिल वाले न देखें ये वीडियो, चूजे को खाने आये सांप का बाज ने खोद डाला

20 अगस्त को झारखंड में आंधी-तूफान के साथ वर्षा का अलर्ट, बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर का असर

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel