जमशेदपुर : वित्तीय अपराध के विशेष कोर्ट न्यायाधीश सौदामणि सिंह के कोर्ट में सोमवार को जीएसटी घोटाला के आरोपी शिव कुमार देवड़ा मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से जीएसटी पैनल के अधिवक्ता संजीव रंजन बरियार ने कोर्ट में जवाब दाखिल किया. मालूम हो कि गत माह कोलकाता से पकड़ाकर जमशेदपुर कोर्ट लाये जीएसटी घोटाला के आरोपी शिव कुमार देवड़ा की ओर डिस्चार्ज पिटीशन दाखिल हुआ था. इस पर अभियोजन पक्ष से अपना जवाब दाखिल.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है