मुखिया संघ की बैठक में डीएमएफटी योजनाओं पर चर्चा, डीडीसी से मिलेगा प्रतिनिधिमंडल
Jamshedpur News :
जमशेदपुर प्रखंड मुखिया संघ की पुनर्गठित इकाई की पहली बैठक मंगलवार को अध्यक्ष राकेश चंद्र मुर्मू की अध्यक्षता में हुई. बैठक में संगठन को सशक्त बनाने, पंचायत स्तरीय समस्याओं के समाधान और विकास योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर विस्तार से चर्चा की गयी. ग्रामसभा द्वारा चयनित डीएमएफटी (जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट) योजनाओं के क्रियान्वयन में हो रही देरी को लेकर मुखिया संघ ने डीडीसी (उप विकास आयुक्त) से मुलाकात का निर्णय लिया है. पंचायतों को नगर निकाय में शामिल किये जाने पर भी आपत्ति जतायी और इस मुद्दे पर मुखिया, पंसस, वार्ड सदस्य एवं ग्राम प्रधानों के साथ बैठक करने की योजना बनायी गयी. बैठक में प्रत्येक माह जीपीसीसी और संघ की नियमित बैठक, पेयजल समस्या के समाधान के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी करने, पंचायत भवनों की चहारदीवारी और भवनहीन पंचायतों में भवन निर्माण पर भी सहमति बनी. बैठक में महासचिव कान्हू मुर्मू, उपाध्यक्ष मनोज कुमार मुर्मू, नीनू कूदादा, धनमुनी मार्डी, सींगों मुर्मू, सचिव सुनील किस्कू, सह सचिव सालगे सोरेन, संगठन सचिव सुमी केराय समेत कई अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है