जमशेदपुर. डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन गुरुवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में किया गया. इस प्रतियोगिता में रेड हाउस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. ग्रीन हाउस को बेस्ट मार्च पास्ट का खिताब दिया गया. प्राइमरी वर्ग में वाणी खंडेलवाल, सब जूनियर वर्ग में संध्या कुमारी, जूनियर वर्ग में आइशा शाहनवाज और सीनियर वर्ग में एंजेलिना अग्रवाल को बेस्ट एथलीट घोषित किया गया. कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन के प्रमुख हेमंत गुप्ता मौजूद थे. इस वर्ष केजी टू के बच्चों द्वारा ‘प्रकृति संरक्षण’ के लिए एक डांस ड्रिल ‘ग्लैशियल गार्जियन्स’ की प्रस्तुति की गई. प्रतियोगिता का सफल आयोजन प्रचार्या रजनी शेखर के नेतृत्व में किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

