33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भिलाई पहाड़ी की शराब दुकान के खिलाफ ग्रामवासी एकजुट

जमशेदपुर : झामुमाे नेता सह जिला परिषद सदस्य पिंटू दत्ता ने भिलाई पहाड़ी गांव स्थित देसी शराब दुकान काे एक सप्ताह के अंदर बंद करने का निर्देश दिया है. दुकान यदि बंद नहीं हाेती है, ताे इसके खिलाफ सीधी कार्रवाई करते हुए इसे बंद करायेंगे. पिंटू दत्ता ने बताया कि देसी शराब दुकान के भिलाई […]

जमशेदपुर : झामुमाे नेता सह जिला परिषद सदस्य पिंटू दत्ता ने भिलाई पहाड़ी गांव स्थित देसी शराब दुकान काे एक सप्ताह के अंदर बंद करने का निर्देश दिया है. दुकान यदि बंद नहीं हाेती है, ताे इसके खिलाफ सीधी कार्रवाई करते हुए इसे बंद करायेंगे.

पिंटू दत्ता ने बताया कि देसी शराब दुकान के भिलाई पहाड़ी माैजा के अंदर हाेने के कारण महिलाआें काे काफी परेशानियाें का सामना करना पड़ रहा है. युवा वर्ग राेजगार की चिंता छाेड़ नशे में अधिक समय दे रहे हैं. इससे गांव की संस्कृति के साथ-साथ परिवार की विरासत भी उलझती जा रही है.
इसे बचाने के लिए पहले भी कई बार मुहिम चलायी गयी, लेकिन ठाेस फैसला नहीं हाेने के कारण मामला अधर में ही अटक गया. भिलाई पहाड़ी में रविवार काे बैठक आयाेजित कर सभी ग्रामवासियाें ने नशा के खिलाफ मुहिम छेड़ने का ऐलान किया. बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधान और अर्जुन सोरेन ने की. इसके बाद तय किया किया गया कि गांव से देशी शराब की दुकान काे बंद करायी जाये.
इसके बाद जिप सदस्य पिंटू दत्ता ने दुकान मालिक काे एक सप्ताह के अंदर दुकान काे किसी अन्य क्षेत्र में शिफ्ट करने काे कहा है, नहीं ताे गांव वालाें के साथ मिलकर वे ताला मारने काे विवश हाे जायेंगे. इसके साथ ही वे कानूनी कार्रवाई भी करेंगे. बैठक में सभी युवाओं को नशा से दूर रहने की शपथ भी दिलायी गयी. बैठक में भिलाई पहाड़ी और देवघर के युवा साथी आैर काफी संख्या में बुजुर्ग भी माैजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें