एक बेड पर एक ही कंबल देने के कारण हो रही है समस्या
जमशेदपुर : शहर में ठंड का असर बढ़ गया है, जिसके कारण एमजीएम अस्पताल में भर्ती मरीजों की मुसीबत बढ़ गयी है. सर्दी से बचाव के लिए अस्पताल प्रबंधन द्वारा कंबल, तो दिया जा रहा है, लेकिन एक कंबल काफी साबित नहीं हो पा रहा है.
मरीजों को इस कड़ाके की ठंड में रात गुजारना मुश्किल हो गया है. अस्पताल प्रबंधन के साथ समस्या यह है कि उनके पास हर बेड के हिसाब से एक कंबल देने का स्टॉक है. ऐसे में मरीजों को एक्सट्रा कंबल नहीं दे पा रहे हैं. मरीजों को घर से कंबल व रजाई लेकर आना पड़ रहा है. प्रभात खबर की टीम ने अस्पताल के मरीजों का हाल जाना.
मेडिकल हो या सर्जरी वार्ड सभी जगह के मरीज ठंड से परेशान हैं. वार्ड की स्थिति ऐसी है कि खिड़की भी कई जगहों से टूटी हुई है. इसके कारण रात में सर्द हवा कमरे में प्रवेश करती है. दिन के वक्त मरीज धूप में बैठ कर गुजारा कर रहे हैं, लेकिन शाम होते ही ठंड का प्रकोप उन्हें सताने लग रहा है.
सबसे खराब स्थिति इमरजेंसी वार्ड के मरीजों की है. यहां 24 घंटे गेट खुला रहता है. सामने से ही हवा प्रवेश करता है. मालूम हो कि पूर्व भी मरीजों ने कंबल नहीं मिलने की शिकायत की थी. इसको संज्ञान लेते हुए अस्पताल अधीक्षक ने वार्ड इंचार्ज को सभी मरीजों को कंबल मुहैया कराने का निर्देश दिया था, लेकिन अब ठंड का प्रकोप और भी बढ़ गया है, ऐसे में कुछ मरीजों के पास कंबल नहीं हैं, जिसके पास है, उन्हें एक्सट्रा की जरूरत है.