जमशेदपुर : स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 के लिए जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने नगर प्रबंधकों की तीन टीम बनायी है, जो हाउसिंग सोसाइटी अौर होटलों की जांच कर स्वच्छता रैंकिंग मुहैया करायेगी. विशेष पदाधिकारी की अध्यक्षता में सोमवार को होटल एसोसिएशन अौर हाउसिंग सोसाइटी के साथ स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारी को लेकर बैठक की गयी.
इसमें उन्हें दिशा-निर्देश दिया गया कि अपनी-अपनी सोसाइटी के अंदर गीला कचरा निष्पादन के लिए कंपोस्ट बनाने अौर सूखा कचरा को डोर-टू-डोर सर्विस देने के लिए होटल एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को बताया गया कि अपने होटल में गीला व सूखा कचरा का निस्तारण करने की पूरी व्यवस्था करें.
जिस होटल में होम कंपोस्टिंग की व्यवस्था नहीं है वह अलग-अलग कचरा निस्तारण कर डोर-टू-डोर सर्विस मुहैया करायें. विशेष पदाधिकारी ने सभी को अपने स्तर से अभियान चला कर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने कहा. बैठक में सात हाउसिंग सोसाइटी अौर होटल के प्रतिनिधि तथा नगर प्रबंधक मौजूद थे.